अधिकारी अब नहीं कर सकेंगे मोबाइल बंद:कलेक्टर ने कहा- इजाजत के बिना हैडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते, गर्मी में बिजली-पानी को लेकर निकाला आदेश
जैसलमेर - जैसलमेर कलेक्टर के आदेश के बिना एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार हैडक्वार्टर नहीं छोड़ सकेंगे। जिला स्तर पर उपखण्ड और ब्लॉक स्तर का अधिकारी मोबाइल बंद नहीं रखेंगे। यदि किसी कारणवश मोबाइल बंद है तो अधिकारी के पास या साथ वाले के पास दूसरे मोबाइल या फोन नम्बर की सूचना 02992-252201 पर जरूर देंगे ताकि तत्काल संपर्क हो सकें। पेयजल, बिजली व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, नहरबंदी को ध्यान में कलेक्टर ने यह आदेश निकाला है।
कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह के आदेश में सभी जिला स्तर, उपखण्ड और ब्लॉक स्तर के अधिकारी फोन नम्बर 02992-252201 और मोबाइल नम्बर 9414189777 को अपने मोबाइल में सेव करके रखेंगे। उन्होंने बताया कि इन नम्बरों में आने वाले कॉल तुरंत रिसीव करेंगे। इसके साथ ही इस संबंध में अपने अंडर के कर्मचारियों को भी पाबंद करेंगे। जिला मुख्यालय छोड़ने के दौरान कार्यालय में दिए हुए मोबाइल नम्बर चालू रखेंगे ताकि कोई भी आवश्यक बातचीत हो सकें।
आदेश के बिना नहीं छोड़ेंगे हैडक्वार्टर
कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह के जारी आदेश में छुट्टी और मुख्यालय छोड़ने की अर्जी मंजूर होने के बाद ही बाहर जा सकेंगे। अधिकारी छुट्टी जाने से पहले अपना रिलीवर बताकर जाएंगे ताकि अधिकारियों और जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं