ब्लॉक कांग्रेस कमेटीआहोर की संगठन चुनाव को लेकर बैठक आयोजित

मरूधर आईना। आहोर

विक्रमसिंह बालोत


कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव  2022 को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , आहोर की बैठक शनिवार को शक्ति सराय आहोर में हुई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय हुआ कि संगठन चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष, डीसीसी व पीसीसी सदस्य को चुनने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी जी को दिया गया ।  उक्त बैठक में बीआरओ सुभाष मेवाड़ा , पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल , निर्वतमान ब्लॉक अध्यक्ष भँवरलाल मेघवाल , आयोजना कमेटी सदस्य विरेन्द्र जोशी,उपप्रधान अमृतलाल प्रजापत , बस्तीमल चौहान, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरोज चौधरी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष समीर खां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्रसिंह डोडियाली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच प्रेमसिंह मिठडी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रमसिंह पचानवा , आमसिह परिहार,चन्दन रावल, भरतसिंह मंडला, खेतसिंह राजपुरोहित, मोड़ाराम प्रजापत , मेराप भाटी , हंससिंह, जालाराम मेघवाल , शैतानसिंह देबावास, सोनाराम गोदन , हस्तीमल सुथार, गजेसिंह वेडिया , खंगाराराम वागोतरा,निम्बला सरपंच  पुखराज , गुलाबजी मोदी उम्मेदपुर, यूसुफ़ खा , सरपंच वागाराम  , पोकरराम मेघवाल , जवानाराम चौधरी   , ईश्वर सोलंकी पचानवा , रमेश बेदाना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।
और नया पुराने