फैशन


 

Breaking News

नावां MLA बोले- पॉलिटिकल माइलेज के लिए हुआ आंदोलन:हनुमान बेनीवाल पर निशाना; बोले- दम था तो हाइवे-ट्रेन जाम करते

 नावां MLA बोले- पॉलिटिकल माइलेज के लिए हुआ आंदोलन:हनुमान बेनीवाल पर निशाना; बोले- दम था तो हाइवे-ट्रेन जाम करते

ब्यूरो हैंड नागौर रामनिवास प्रजापति 




नागौर- नमक कारोबारी और भाजपा नेता जयपाल पूनिया मर्डर के विरोध में हुए आंदोलन पर राजस्थान विधानसभा में सरकारी उप सचेतक व नावां (नागौर) MLA महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी। वे कुचामन शहर में तेजा सर्किल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। MLA महेंद्र चौधरी ने RLP प्रमुख व नागौर MP हनुमान बेनीवाल से लेकर BJP के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मर्डर मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसके बावजूद पॉलिटिकल माइलेज के लिए नागौर MP हनुमान बेनीवाल और BJP नेताओं ने झूठे आरोप लगाए।


MLA महेंद्र चौधरी ने कहा- मेरे स्वर्गवासी माता-पिता के लिए सार्वजानिक मंच से अपशब्द बोले गए। कुमावत समाज के लोगों को आंदोलन से जोड़ने के लिए वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता हरीश कुमावत को आमरण अनशन पर बैठाया गया। लेकिन नावां की जनता ने उनके झूठ का साथ नहीं दिया। भीड़ नहीं जुटी तो बाहर से लोग बुलाए गए। नागौर के MP हनुमान बेनीवाल बार-बार हाइवे और रेलवे जाम करने की बाते कह रहे थे। उन्हें चैलेंज है कि दुबारा नावां आकर ये प्रयास भी कर लें, पता चल जाएगा।

MLA महेंद्र चौधरी ने कहा- मर्डर की घटना को लेकर पहले दिन ही पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। CM अशोक गहलोत कहते हैं कि अपराधी बस अपराधी होता है। उसके किए की सजा उसके रिश्तेदार को नहीं दी जा सकती। MLA महेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके राजनैतिक कद को कम करने के लिए बदनाम करने का प्रयास किया गया। 30 साल के पॉलिटिकल कैरियर में इससे पहले एक भी मुकदमा दर्ज नहीं था। जयपुर में समाज का सबसे पहला कॉलेज प्रेसिडेंट बना। 36 कौम को साथ लेकर चला हूं।

MLA महेंद्र चौधरी ने कहा- विपक्ष नावां-कुचामन के विकास से बौखलाया हुआ है। इससे पहले यहां के लोगों ने ऐसा डवलपमेंट नहीं देखा था। हर समाज और हर वर्ग के लिए काम किया। नावां-कुचामन में कोई काम बकाया नहीं रहा है। ये आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से सफल होना चाहते हैं। जब पता चला था कि उन पर मर्डर का मामला दर्ज किया जा रहा है तो उन्होंने खुद पुलिस अधिकारियों को कहा था कि कोई दिक्कत नहीं है। जांच में सब साफ़ हो जाएगा। सोने को कोई आंच नहीं है।

MLA महेंद्र चौधरी ने कहा- विपक्ष ने नावां के नमक कारोबार को तबाह कर दिया है। लोगों को भूखे रहने पर मजबूर कर दिया है। इसके उलट वो लोगों के काम कर रहे हैं। कुचामन के सरपंच जब नागौर MP के पास जाते हैं तो वो इनकी फोटो खिंचवाता है और कहता है कि ये महेंद्र के मंगते आ गए। दो साल से सेना भर्ती नहीं हो रही है। MP बेनीवाल को कोई परवाह नहीं है। नागौर MP बेनीवाल द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री CR चौधरी के लिए कहा गया कि वो न तो आदमी है और न ही लुगाई। इतना ही नहीं ज्योति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी और रामेश्वर डूडी समेत किसान समाज के हर नेता पर अपशब्द और लांछन लगाते हैं। कोरोना काल में नर को नारायण मानकर काम करने वाले अधिकारियों को भी अपशब्द बोलते हैं।


MLA महेंद्र चौधरी ने कहा- प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। एक दिन पहले कुचामन में जाट समाज के ठेकेदार से गलती हो गई तो मीठा जहर घोलने का काम किया गया। हम सब ने गलती मानी और अब ठीक कर दिया गया। अब नावां-कुचामन में बिगुल बज गया है, आने वाले समय में इन्हें सब पता लग जाएगा। जिसकी छवि साफ होती है, उसे ही CM गहलोत अपने साथ रखते हैं। अगर उन पर लगाए गया एक भी आरोप कोई साबित कर दे तो वो एक मिनिट में राजनीति छोड़ देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं