जालोर धरने के आठवें दिन जवाई बांध के पानी को जवाई नदी में छोड़ने की मांग पर धरने पर बैठे किसानों को अधिवक्ता संघ ने दिया समर्थन




जालोर धरने के आठवें दिन जवाई बांध के पानी को जवाई नदी में छोड़ने की मांग पर धरने पर बैठे किसानों को अधिवक्ता संघ ने दिया समर्थन

जालौर उजीर सिलावट, 

  भारतीय किसान संघ के बैनर तले जवाई बांध का पानी जवाई नदी में छोड़ने व सात घण्ठे बिजली को लेकर लगातार 8 दिन कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों का धरना जारी है इस धरने को समर्थन देने के लिए बार काउंसिल जालौर के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपुरोहित सहित संघ द्वारा धरने पर बैठे किसानों को समर्थन दिया वही उन्होंने आश्वस्त किया कि जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक  जालौर बार एसोसिएशन किसानों का समर्थन करता रहेगा वहीं धरने को संबोधित करते हुए जालौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राजपुरोहित ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook