लॉरेंस ने फिर दी सलमान को मारने की धमकी ,बोला- सलमान बीकानेर आकर माफी मांगे, नहीं तो अहंकार तोड़ेंगे; इंटरव्यू से मचा हड़कंप

 



लॉरेंस ने फिर दी सलमान को मारने की धमकी ,बोला- सलमान बीकानेर आकर माफी मांगे, नहीं तो अहंकार तोड़ेंगे; इंटरव्यू से मचा हड़कंप 


जयपुर - भारी भरकम सुरक्षा वाली जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक मीडिया चैनल को दिए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है। इधर, बुधवार को इंटरव्यू का एक नया पार्ट भी आया है, जिसमें लॉरेंस ने सलमान खान को फिर मारने की धमकी दी है। लॉरेंस ने कहा है कि सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है। यदि उसने बीकानेर के नोखा धाम में आकर समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका अहंकार तोड़ेंगे। इधर, इस इंटरव्यू के बाद जिम्मेदारों से न तो जवाब देते बन रहा है और न ही वे गलती मान रहे हैं। इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस यह भी दावा कर रहा है कि मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई थी।

बराड़ ही उसकी गैंग भी चला रहा है। इस इंटरव्यू में ये सामने आया कि वो जेल में रहकर लोगों को धमकाकर फिरौती मांग रहा है। लॉरेंस फिलहाल पंजाब की बठिंडा जेल में है।  हालांकि, वहां के अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस जहां बंद है, वहां जैमर लगे हैं और किसी तरह की कनेक्टिविटी संभव नहीं है। पंजाब के अलावा जहां-जहां लॉरेंस को बीते दिनों पूछताछ के लिए ले जाया गया, वहां की एजेंसियां भी कटघरे में हैं। इनमें राजस्थान जेल विभाग भी शामिल है। दरअसल, लॉरेंस पिछले दिनों 14 दिन जवाहर सर्किल थाने में प्रोडक्शन वारंट पर रहा। इस दौरान 6 दिन जेल में भी रहा। 

जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि लॉरेंस जयपुर पुलिस की कस्टडी में रहने के दौरान ना किसी से मिला, ना ही किसी को उसने इंटरव्यू दिया है। ​​​​​​जेल ‌विभाग के मुताबिक जब लॉरेंस आया तो शेव किया हुआ था। उसका हेयर कट भी काफी छोटा था। इंटरव्यू में लॉरेंस की दाढ़ी बढ़ी हुई है। उसके बाल भी काफी बढ़े हुए हैं।

जेल विभाग ने बताया- जब लॉरेंस को जयपुर पुलिस जेल में लेकर आई थी। उस दौरान उसके कपड़ों की जांच की गई थी। पीले रंग की टी-शर्ट नहीं थी। ऐसे में यह वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल का हो ही नहीं सकता। 




सवाल- मूसेवाला की हत्या किसने की?

जवाब- सिद्धू मूसेवाला का मर्डर गोल्डी बराड़ ने करवाया था। मैं भी मूसेवाला से खफा था, क्योंकि वो हमारे विरोधी गैंग का समर्थन करता था। मुझे ये जानकारी थी कि हत्या होने वाली है, लेकिन मैं प्लानिंग में शामिल नहीं था। गोल्डी ने मेरे गैंग के लोगों के साथ मूसेवाला की हत्या की थी।  हमने विक्की और गुरुलाल की हत्या का बदला लिया था। दोनों मेरे भाई के जैसे थे। गुरुलाल गोल्डी का छोटा भाई था। जिन लोगों ने इनकी हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था और उन्हें बचाता था। जब मूसेवाला की हत्या हुई तो मुझे कनाडा से दोस्त ने फोन करके बताया था। मैं तब सो रहा था। यहां रिमांड पर आने के बाद मुझे पता चला कि मूसेवाला को गोल्डी ने मरवाया है। तब मेरा फोन बंद था। मेरे गैंग के लड़के गोल्डी भाई के संपर्क में थे। गोल्डी ही मेरी गैंग चला रहा है।

सवाल- हत्या के लिए पैसा, एके-47, ग्रेनेड कहां से आए?

जवाब- गोल्डी और सचिन के यूपी के किसी हथियार तस्कर से लिंक थे, वहां से हथियार मिले। अगस्त 2021 में विक्की की हत्या के बाद से ही प्लान चल रहा था। हम शराब व्यापारियों से पैसे लेते हैं। ये पैसा शराब के ठेके से आता है। गुजरात और बिहार में जो शराब कारोबारी शराब ब्लैक करते हैं, हम उनसे फिरौती लेते हैं। उनकी जानकारी दूसरे कैदियों से मिल जाती है।

सवाल- सलमान खान को टारगेट क्यों कर रहे हो? क्या ज्यादा पॉपुलर होना चाहते हो?

जवाब- जोधपुर में मैंने कहा था कि सलमान ने हमारे समाज को बहुत नीचा दिखाया। 20-25 साल केस चला, इससे समाज को बहुत नुकसान हुआ। हमारे समाज में जीव हत्या नहीं करने देते और न ही हरे पेड़ काटने देते हैं। जब ये घटना (हिरण शिकार) हुई, तब मैं 4-5 साल का था। इसलिए हमारे समाज ही नहीं मेरे मन में बचपन से ही सलमान के खिलाफ गुस्सा है, मौका मिला तो हम उसको (सलमान) उसी के हिसाब से जवाब देंगे।  कुछ समय पहले जो धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी, वो मैंने नहीं भेजी। अगर हमारी कम्युनिटी ने उसे माफ नहीं किया तो हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे। हम फिर कोर्ट या फिर किसी और बात पर निर्भर नहीं रहेंगे। सलमान बीकानेर की नोखा तहसील में मुक्तिधाम मुकाम में आकर समाज से माफी मांगे। अगर माफी नहीं मांगी तो हम उसका (सलमान खान) अहंकार तोड़ेंगे। अगर शोहरत के लिए हमे किसी को मारना होता तो बॉलीवुड में बहुत स्टार बिना सिक्योरिटी घूमते हैं, लेकिन हमारा मकसद ये है कि सलमान माफी मांगे।

सवाल- जेल में फोन कहां से आया और कैसे एबीपी से कनेक्ट हो पाए?

जवाब- जेल में कई लूज प्वाइंट होते हैं, फोन इधर-उधर हो जाते हैं। इस तरह से हम जेल में मैनेज कर लेते हैं। हम अपना पक्ष रखना चाहते हैं। हमें आतंकवादी कहा जा रहा है और अलग तरह की छवि पेश कर दी है।

सवाल- खालिस्तान को लेकर क्या बोलना है?

जवाब- हम खालिस्तान और देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं। मैं और मेरी गैंग आतंकवादी या देशद्रोही नहीं हैं, हम तो राष्ट्रवादी हैं।  मैं बाहर आकर गोशाला बनाकर सेवा करना चाहता हूं। अभी मेरा छोटा भाई गोशाला बनवा रहा है, जब मैं बाहर आऊंगा या मौका मिला तो गोशाला बनवाऊंगा।

सवाल- क्राइम की दुनिया में कैसे रखा कदम?

जवाब- मैंने सोचा नहीं था। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट होने के साथ ही राजनीति में एक्टिव हो गया था। इस दौरान झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जेल में डाल दिया। तब से जेल में ही हूं। मेरी चार्जशीट पर भी स्टूडेंट ही लिखा था। गैंगस्टर नहीं था। गैंगस्टर तो जेल ने बना दिया। जेल में मेरे लोगों को विरोधी गैंग ने मार दिया। पुलिस ने कुछ नहीं किया। स्टूडेंट लाइफ में सर्कल था, जब पुलिस ने इन सबको कंट्रोल नहीं किया तो हमने खुद हथियार उठा लिए। अपनों का बदला लेने के लिए गलत रास्तों पर चल दिए, मेरे साथियों ने बदला लिया। अब भी गैंगवॉर नहीं कर रहे, जानबूझकर माहौल खराब नहीं कर रहे. जब हमारे अपनों की हत्या होती है तो उसका बदला लेने के लिए हम मर्डर करते हैं। सिद्धू मूसेवाला केस में भी यही बात थी, उसका हाथ हमारे दो करीबी लोगों को मरवाने में था। हमने उसी का बदला लिया।

सवाल- क्राइम और गैंगवॉर के पीछे क्या मकसद है?

जवाब- हमारा कोई ऐसा खास मकसद नहीं है। हम गलत हैं, ये हम जानते हैं। हम इसकी सजा भी भुगत रहे हैं। हमारा कोई मकसद पहले भी नहीं था। अब भी नहीं है। जब तक हमारे भाई लोग नहीं मरे थे, तब तक हमने कुछ गलत नहीं किया था। जब हमारे भाइयों का मर्डर हुआ तो क्या करें। मेरे बुआ जी के लड़कों को विरोधी गैंग ने मरवाया। इसके बाद हमारे कुछ और करीबियों को मारा गया। अपनों का बदला लेने के लिए ये सब किया।

सवाल- भगत सिंह की टी-शर्ट और धर्म-कर्म, फिर क्राइम क्यों?

जवाब- मैं ही नहीं, बल्कि मेरे गैंग के कई सदस्य भगत सिंह की टी-शर्ट पहनते हैं। हम लोग पहले पेशी पर भी इन्हें पहनकर जाते थे, लेकिन पुलिस वाले पहनने नहीं देते। वे तारीख पर जाने के दौरान ऐसी टी-शर्ट उतरवा देते हैं। अब हम लोग जेल के अंदर ही ऐसी टी-शर्ट पहनते हैं।




सवाल- लॉ स्टूडेंट से गैंगस्टर बनने पर कोई मलाल?

जवाब- जो प्रभु की मर्जी हो उस पर पछतावा नहीं करना चाहिए। भगवान ने जो पहचान दे दी, उसका बुरा नहीं मनाते। वह हमसे इसी में कुछ कराना चाहते होंगे। इसलिए जो है, उसका पछतावा नहीं है। हम गलत हैं इसलिए 9 साल से जेल में हैं और गलत होने की सजा काट रहे हैं।

बठिंडा जेल में बंद है गैंगस्टर

मंगलवार को जब इंटरव्यू सामने आया तो उस दौरान लॉरेंस बठिंडा जेल में बंद था। इंटरव्यू जारी होने के बाद जेल विभाग के अधिकारी जेल पहुंचे। लॉरेंस की बैरक की जांच की गई। हालांकि, उन्हें बैरक से किसी भी प्रकार का कोई फोन नहीं मिला। इसके बाद पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा- लॉरेंस को कई एजेंसियां रिमांड पर यहां से लेकर जाती हैं। किसी जेल में यह सब हुआ होगा।

खुली जीप में अस्पताल ले जाने पर वकील ने जताई थी आपत्ति

जयपुर में पुलिस कस्टडी के दौरान जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बिना सिक्योरिटी के लॉरेंस को मेडिकल कराने के लिए जयपुरिया अस्पताल लेकर गई थी। इसे लेकर लॉरेंस के वकील ने कोर्ट के सामने इसे लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद लॉरेंस का मेडिकल हर दिन थाने में ही होता था। उसे 14 दिन के रिमांड के दौरान लॉरेंस कड़ी सुरक्षा में जवाहर सर्किल थाने में बंद रखा गया था। जयपुर कमिश्नर का दावा है कि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई मोबाइल या किसी से मिलने से लॉरेंस को नहीं दिया गया।

और नया पुराने