रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में नवनिर्मित कमेटी का हुआ गठन, रमेश रावल मालेरा बने अध्यक्ष
रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में नवनिर्मित कमेटी का हुआ गठन
रमेश रावल मालेरा बने अध्यक्ष
पिंडवाडा/सिरोही
रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में नवनिर्मित कमेटी का गठन किया गया जिसमें रमेश रावल मालेरा को सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष विजयराज घाँची ने नये अध्यक्ष का माला पहना कर अभिनंदन किया। वही दुर्गाराम गारसिया मोरस और अर्जुन सिंह राव बसंतगढ़ को उपाध्यक्ष हुकुम सिंह देवड़ा चवरली को सचिव बनाया गया।
इस अवसर पर काशीराम रावल वजाराम गहलोत धर्माराम गहलोत मंशा राम सुथार लुंबाराम घाँची सुल्तान सिंह स्वरूप सिंह भवानी सिंह किशन सिंह राव जगदीश रावल नरपत सिंह राव ईशा राम गारसिया जयंती लाल पुरोहित डूँगरी कालूराम पुरोहित आदर्श दलपत सिंह पिंडवाड़ा भूराराम प्रजापत वीराराम घाँची आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं