CCTV ने पकड़ा दी वाहन चोरी करने वाली गैंग गांव से लेकर शहर में की वारदातें, हर दिन 3 गाडियां दिन दहाड़े होती हैं चोरी
CCTV ने पकड़ा दी वाहन चोरी करने वाली गैंग
गांव से लेकर शहर में की वारदातें, हर दिन 3 गाडियां दिन दहाड़े होती हैं चोरी
जोधपुर - जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से सड़कों पर खड़े दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 शातिरों को पकड़ा है। इन बदमाशों से पूछताछ में जिले के और भी शहरों और कस्बों में वाहन चोरी की वारदातें खुलने की आशंका है। खास बात यह है कि ग्रामीण पुलिस ने पीपाड़ जैसे छोटे शहर में सीसीटीवी कैमरा की मदद से इस गैंग का खुलासा किया है। जबकि जोधपुर शहर में इससे कई गुना ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं और वारदात भी ज्यादा हुई है, लेकिन पुलिस किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं कर पाई है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना पीपाड शहर ने मोटरसाईकल चोरी करने वाले आरोपी नवीन पुत्र गणपतराम जटीया व रोहित पुत्र धर्मेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार किया। इन चोरों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभी कई वारदातो के खुलासे करने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बारीकी से चेक किए CCTV
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में हो रही चोरियो की रोकथाम के निर्देश दिए थे। जिस पर नवाब अली खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन व राजवीर सिंह वृताधिकारी बिलाडा के निर्देशन में घेवर सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड शहर के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी मुरलीधर हैड कानि ने मोटरसाईकल चोरी करने वाली गैंग की तलाश शुरू की। सीसीटीवी केमरे चेक कर मुल्जिमानो के हुलिये के अनुसार आस-पास के क्षेत्रो में पहचान करवाई गई। मुख्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इस पर दोनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जोधपुर शहर में भी की वारदात
पुलिस ने अब तक की पूछताछ में यह स्पष्ट किया है कि यह दोनों ही मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए कुख्यात हैं। इन्होंने पीपाड़ शहर के अलावा बिलाड़ा और जोधपुर शहर के अशोक उद्यान से बाइक चोरी करना कबूला है। अभी आगे की पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।
जोधपुर में हर दिन चोरी हो रही 3 बाइक
जोधपुर शहर में वाहन चोरों की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। 1 दिन में औसतन तीन वाहन दिनदहाड़े सड़कों से चोरी हो रहे हैं। लेकिन किसी भी बड़े गिरोह का खुलासा जोधपुर शहर की पुलिस नहीं कर पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं