पुलिस थाना बागरा व डीएसटी टीम जालोर की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही



 पुलिस थाना बागरा व डीएसटी टीम जालोर की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही

 987 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर पिकअप ट्रोला जब्त।

जालोर.(Ujeer Silawat) जिले की बागरा व डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब पौने नौ क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान के वृत्ताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपरविजन में थानाधिकारी कमलकिशोर मय जाब्ता द्वारा रविवार को नून सरहद में नाकाबंदी की गई। देलदरी की तरफ से एक स्कार्पियों तेज गति से निकली, जिसके पीछे एक लौडिग पिकअप गाडी आती दिखाई दी, जिसको पुलिस ने ड्रैगन लाईट से ईशारा कर रूकवाने की कोशिश की तो उक्त गाडी के आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर GJ 19 Y 3280 के अंकित किए हुए पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर चालक नून की तरफ भगाने लगा, तब पुलिस जाब्ता में से ओमप्रकाश, भाणाराम द्वारा चैन लगाकर रूकवाने की कोशिश की मगर पिकअप चालक द्वारा चैन के ऊपर से निकालने पर पिकअप लोडिंग गाड़ी के बायी साईड का अगला टायर चैन से पंचर हो गया।

पिकअप लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर बायें हिस्से से सड़क से रगड़ती हुई चलने से बायी साईड का अगला हिस्सा डैमेज हो गया तब पिकअप लोडिंग के चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को रोककर अंधेरा में भाग गये। उक्त पिकअप गाड़ी में में अवैध मादक पदार्थडोडा पोस्त से भरे कुल 47 प्लास्टिक के कट्टे कुल वजन 987 किलोग्राम को बरामद कर मामला दर्ज किया गया।

कार्यवाही पुलिस टीम:- कमलकिशोर थानाधिकारी, तगाराम हैडकानि 437, वालाराम हैडकानि 684,  मानाराम हैडकानि 162, राजाराम हैडकानि 770,  ओमप्रकाश कानि 342,  भाणाराम कानि 787  जयन्तिलाल कानि 989,  गौतमचन्द कानि 1054,  रमेशकुमार कानि 1018 पुलिस थाना बागरा ।

कार्यवाही डीएसटी टीमः- 1. गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जालोर, 2. ओमकार सिंह कानि 329, 3.  दिनेश कुमार कानि 322 4नैनाराम कानि 318, 5. अजयपालसिंह कानि 728 जिला विशेष टीम जालौर का विशेष योगदान रहा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook