फुटबॉल पुरुष वर्ग में बागरा व महिला वर्ग में देबावास की टीम रही प्रथम




 फुटबॉल पुरुष वर्ग में बागरा व महिला वर्ग में देबावास की टीम रही प्रथम 

जालोर (उजीर सिलावट) जालोर स्टेडियम में  चल रहे राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में  खिलाड़ियों ने दम खम दिखाते हुए फुटबॉल पुरुष वर्ग में बागरा व महिला वर्ग में देबावास की टीम  रही प्रथम । ब्लॉक खेल प्रभारी अर्जुन सिंह देलदरी ने बताया की  फुटबॉल पुरुष वर्ग में बागरा की टीम ने बादनवाड़ी की टीम को फाइनल मैच में 1 गोल से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार  महिला वर्ग में देबावास की टीम ने बादनवाड़ी की टीम को  हराकर  प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर बीडीओ भोम सिंह इंदा , सीबीईओ आनंद सिंह , जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश  ,दलपत सिंह आर्य , रतन सिंह मण्डलावत , चंदन सिंह चंपावत , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , यूसुफ खान , ताहिर सम्मा , अमित आदि मौजूद थे।

महिला टेनिस बॉल क्रिकेट में सांकरणा प्रथम व बिबलसर रही दूसरे स्थान पर -

महिला टेनिस बॉल क्रिकेट में सांकरणा  व  बिबलसर की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ  जिसमें सांकरणा ने पहला व  देलदरी (बिबलसर ) की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।

और नया पुराने