आदेश जारी होने के आठ महीने गुजर जाने के बाद भी परिवादी दर दर की खा रहा है ठोकरें
आदेश जारी होने के आठ महीने गुजर जाने के बाद भी परिवादी दर दर की खा रहा है ठोकरें
जसवंतपुरा ÷ निकटवर्ती गांव पावटी में भू माफियाओं और अतिक्रमियों द्वारा गौचर और ओरण भूमि में अवैध कब्जा करके अतिक्रमण का जाल बिछा रखा है , जिम्मेदार प्रशासन मौन, आखिर इन अतिक्रमियो को कौन दे रहा है संरक्षण ! परिवादी भंवर लाल राजपुरोहित ने यह बताया की मेरे खातेदारी खेत के पास में पास खसरा नंबर 424 गौचर भूमि स्तिथ में उस गौचर भूमि में से हमारे खेतो में जाने हेतू बरसो से रास्ता था पिछ्ले एक साल से कुछ भू माफियाओं और अतिक्रमियों ने पहले के कांटे की बाड़ फिर धीरे धीरे करके चार बाड़े बना दिए और मार्ग को अवरुद्ध करके उन अतिक्रमियो ने कुल आठ मकान बना दिए जिसके शिक़ायत परिवादी ने ग्राम पंचायत में पटवारी, ग्राम सेवक और सरपंच को दी लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उचित कार्यवाही नही करने पर परिवादी ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जाने पर जसवंतपुरा तहसील कार्यालय द्वारा कुल चार नामजद भू माफियाओं एवम अतिक्रमियो के खिलाफ दिनांक 23/12/2023 को राजस्व विभाग की धारा 91 के तहत नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमित भूमि एवम मकानों को ध्वस्त करने के लिए 16 जनवरी 2023 को आदेश जारी किए लेकिन वो आदेश सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही सिमटकर रह गए जिसको लेकर परिवादी पिछ्ले आठ महीनों से ग्राम पंचायत, तहसीलदार, एसडीएम और बीडीओ कार्यालय एवम जिला कलेक्टर निशांत जैन एवम संभागीय आयुक्त जोधपुर को भी रूबरू होकर लिखित में दे चुका है शिक़ायत, लेकिन नही हो रही है कार्यवाही, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कभी पंचायत द्वारा संसाधन नही मिला तो कभी पुलीस का जाब्ता भी मिलने का बहाना निकालकर लीपापोती की जा रही है ,परिवादी भंवरलाल ने यह बताया की अब भी कार्यवाही नही हुई तो हाई कोर्ट का रुख करेगें
कोई टिप्पणी नहीं