अधिकारीयो को भी पता नही बिजली कब आयेगी ,रटा रटाया जबाव मिलता हैं 33 कट
कलेक्टर हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज नही करते है ऑपरेटर, ग्रामीण जनता परेशान
मोदरान । जालोर जिले के रामसीन उपखंड बिजली घर के अन्तर्गत आने वाले गांव बासडाधनजी , सैरना , मोदरान गांव व मोदरान रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही की सभी हदे पार कर दिया है दो बुंद बारीश की अगर गिर जाए तो भी यहा बिजली लगातार फॉल्ट का बहाना बनाकर दो से पंद्रह घंटे बिजली कटौती कि जा रही है ग्रामीणों का कहना है की जब से राज्य सरकार की यह फ्री की बिजली की योजना चालु किया है तब से चौबीस घंटे मे 12से 15घंटे बिजली कटौती कि जाती है ।
ग्रामीणों द्वारा जब स्थानीय बिजली घर पहुंचने वहा पर जानकारी लेने पर कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं मिलते है यहा पिछले कई दिनों से राम भरोसे बिजली घर चल रहा हैं जबकी यहा पर जेईएन पोस्ट है। इस सम्बन्ध मे बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कॉल करने पर बताया जा रहा है कि यहा मोदरान बिजली घर हमारे कॉन्टेक्ट मे है लेकिन कर्मचारी अभी उपलब्ध नहीं है इसलिए हमे ऐसे ही काम चलाना पड रहा है। ईधर ईस सम्बन्ध मे जोधपुर डिस्कॉम पर शिकायत दर्ज करने पर उपभोक्ताओं से के नम्बर लेकर एक मैसेज भेज कर शिकायत दर्ज के केवल ईतिश्री कर देते है लेकिन उस शिकायत का क्या हुआ समाधान हुआ या नही उसकी सुध लेने वाला भी कोई अधिकारी ़ नहीं है वही जालोर जिला कलेक्टर हेल्पलाइन मे मौजूद कर्मचारी भी अपने मनमर्जी से ग्रामीणों को जबाव देते है और यहा तक कि शिकायत दर्ज नहीं करते हैं जिससे क्षेत्र मे बिजली व पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं से ग्रामीण सही समय पर नहीं मिलने पर परेशान है।
जब भी बिजली विभाग के कर्मचारीयों व अधिकारीयो को मोबाइल पर कॉल करके पुछने पर एक ही रटा रटाया जबाव मिलता है 33 कट है लोड चैटिंग है कब आयेगी वो हमे पता नही है ।
इनका कहना है
मुझे पता नही है कर्मचारी हड़ताल पर है 33फॉल्ट होगा, कब बिजली आयेगी वो हमे पता नही।
विकास कुमार
जेईएन रामसीन मोदरान