आबू पिंडवाड़ा की शातिर 007 गैंग के 2 बदमाशों काे किया गिरफ्तार
आबू पिंडवाड़ा शातिर 007 गैंग के 2 बदमाशों काे किया गिरफ्तार
पिंडवाड़ा/सिरोही (हडमत सिंह पंवार) जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार के निर्देशानुसार तहसील आब-ू पिण्डवाडा हल्का में आदिवासी लडकों की सक्रिय 007 गैंग के आतंक पर अकुंश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष
अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिराेही व भंवरलाल चाैधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन एवं जितेन्द्र सिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा दिनाकं 03.05.2024 को रात्रि में 007 गैगं के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके माबेाईल में विभिन्न प्रकार के आतंक सम्बन्धित स्लोगन (रिल्स, फोटोज) ईन्स्टाग्राम पर अपलोड किये हुए है तथा 007 गैगं के लगभग 3500 फालेाअर्स की आईडी पाई जाने से अन्य के सम्बन्ध मे जाचं की जा रही है।
- गिरफ्तार अभियुक्त
लक्ष्मण पुत्र पुनाराम जाति गमेती भील उम्र 26 साल निवासी देलदर पीएस आबुराेड सदर। और राजु पुत्र लखमाराम जाति गमेती उम्र 22 साल निवासी अरणुआ फली वालोरिया पुलिस थाना रोहिड़ा।
- इस पुलिस टीम को मिली सफलता
उप. निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोहिताश कुमार, अमन कुमार, रामलाल, रमेश कुमार पुलिस थाना रोहिड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं