#Jodhpur दिव्या माली हत्याकांड को लेकर जोधपुर प्रतिनिधि मंडल व पाली माली समाज की संयुक्त बैठक


-दिव्या माली हत्याकांड को लेकर जोधपुर प्रतिनिधि मंडल व पाली  माली समाज की संयुक्त बैठक 

पाली प्रशासन व पाली माली समाज के आग्रह पर दिव्या देवड़ा हत्याकांड को लेकर आयोजित 6 मई को होने वाला महापड़ाव स्थगित 

36 कौम की संस्थाओं द्वारा सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर SDM को ज्ञापन दिए जायेंगे 

जोधपुर, मदनसिंह के राजपुरोहित - राजस्थान माली सैनी युवा महासभा के प्रदेश सचिव नरसिंह गहलोत ने बताया कि जोधपुर माली समाज और पाली माली समाज के प्रतिनिधि मंडल की लाखोटिया भवन पाली में चली 4 घंटे लंबी संयुक्त बैठक के बाद 6 मई का महापड़ाव स्थगित किया । इसको लेकर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जी चौधरी और माली समाज पाली के वरिष्ठजनों के बीच एक दिन पहले बातचीत हुई और निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस ने समय मांगा और पुरा कैस पाली जिले में ही चल रहा है इसलिए जो भी धरना प्रदर्शन होगा वो पाली में ही होगा इसलिए पाली पुलिस व्यस्त हो जायेगी और महापड़ाव में पाली,सोजत, जैतारण माली समाज की अहम भूमिका को देखते हुए पाली माली समाज के आग्रह को जोधपुर प्रतिनिधि मंडल ने सहर्ष स्वीकार किया ।


36 कौम के साथ नये सिरे से रणनीति तैयार कर महापड़ाव

इन बातों पर विचार विमर्श करते कि तिंवरी बालरवा मथानिया सुरसागर मंडोर बालेसर, नागौर भोपालगढ़, पीपाड़ के लोगों को बार बार इतनी दूर पाली बुलाने से समाज को समय और पैसे दोनों का नुक़सान भी हो रहा था। लेकिन अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो 36 कौम के साथ नये सिरे से रणनीति तैयार कर महापड़ाव होगा जिसमें आर पार की लड़ाई होगी जिसकी सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी और पुलिस अधीक्षक द्वारा चेंज किए गए जांच अधिकारी द्वारा कैस को समझने वह कुछ टेक्निकल और एफ एस एल जांच में देरी के कारण पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए समय देना जरूरी था इसलिए सर्व सहमति से निर्णय लिया। 

ये रहे मौजूद 

इस दौरान माली समाज पाली के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश कच्छावाह, संरक्षक देवीलाल सांखला, उपाध्यक्ष देवराज भाटी, सचिव श्याम पंवार, कोषाध्यक्ष सुरेश भाटी, कार्यकारिणी सदस्य केसुसिंह भाटी ,राजेंद्र गहलोत, विजयप्रकाश भाटी, हजारीराम परिहार, विजय प्रकाश कच्छावाह, समाज सेवी राजेन्द्र गहलोत, जीतु गहलोत, सोहनसिंह कच्छावाह, मुकेश गहलोत, और जोधपुर माली समाज से गणपतराम सांखला नरसिंह गहलोत,  टीकमचंद परिहार ,अशोक देवड़ा , किशोर गहलोत सहित कई गणमान्य व वरिष्ठजन लोग मौजूद थे।

और नया पुराने