#Sirohi नालियों से गंदा पानी आ रहा है सड़कों पर, गंदे पानी से उत्पन्न मच्छरो से बीमारियां फैलने की आशंका
कालंद्री के निकट सरतरा ग्राम पंचायत के सिलोईया गांव का मामला
नालियों से गंदा पानी आ रहा है सड़कों प |
नालियों से गंदा पानी आ रहा है सड़कों पर, गंदे पानी से उत्पन्न मच्छरो से बीमारियां फैलने की आशंका
सिरोही (हड़मत सिंह पंवार )- गंदे पानी की बदबू से सिलोईया मैन रोड आने जाने लोगो को हो रही है भारी परेशानी। सिलोईया गांव के मैन रोड से बस स्टेन्ड के बीच दोनो तरफ की नाली पूरी तरह गंदे पानी से है भर गई। वहीं ग्राम पंचायत द्वारा सफाई समय अनुसार नहीं होने के कारण दोनों नालीयों का पानी बीच सड़क पर आ रहा है शिकायत करने के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान। गंदा पानी भरने से मच्छरो का बना भय। वहीं आसपास के रहवासियों को बीमारी होने की संभावना बनी हुई है वहीं डेंगू बिमारी ले रही है विक्राल रूप। क्या प्रशासन लेगा इस पर कोई संज्ञान या ऐसे ही रहवासियों को झेलनी पडेगी बिमारी व गंदगी ? कालंद्री के सिलोईया गांव का मामला।
कोई टिप्पणी नहीं