बाड़मेर पटवार संघ ने शहर में रैली निकाल किया प्रदर्शन, 10 सूत्री मांगों को लेकर 9 दिन से कर रहे कार्य का बहिष्कार


बाड़मेर : बाड़मेर पटवार संघ ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आक्रोश रैली निकाली। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां पर प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया। पटवारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। मांग पूरी नहीं होने पर जयुपर में धरना प्रदर्शन और घेराव की भी चेतावनी दी है। बता दें कि उपखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय पर पटवारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए 13 जनवरी से धरने पर बैठे हैं। पटवार संघ बाड़मेर जिला अध्यक्ष मनोज विश्नोई ने बताया- राज्य के समस्त पटवारी संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील व उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। इसके विरोध में आज जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई।कलेक्टर टीना डाबी को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर जल्द मांगों को पूरा करने की मांग रखी गई है। मांग पूरी नहीं होने पर जयपुर में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।




ये है 10 सूत्री मांगें

पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) किया जाए।

गिरदावरी में पटवार संघ के ज्ञापन क्रमांक 101 दिनांक 27.12.2024 के अनुसार अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जाए ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके तथा पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध करता है, पटवारी द्वारा सर्वेयर की नियुक्ति नहीं की जाएगी।

1035 पटवार मंडल एवं भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति - बजट घोषणा संख्या 177 वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1035 नवीन पटवार मण्डलों की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक उक्त पटवार मंडलों की तथा भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है।

लम्बित / रिव्यू DPC का आयोजन- पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की DPC भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की DPC, NTSP क्षेत्र की वर्ष 2022-23 की पटवारी से वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डीपीसी एवं डैफर्ड एवं लिफाफा बंद प्रकरणों का निपटारा करवाया जाए।

752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधित पत्रावली विगत 1 साल से लम्बित है।

संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर - राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 की बजट घोषणा के पॉइंट संख्या 97.2 में Desktops, Printers, Laptops एवं Tablet की घोषणा की है, जिसके कम में वित्त विभाग की आई.डी. क्रमांक 162401546 दिनांक 25.10.2024 से 9000 पटवारी एंव 1000 गिरदावर के लिए 12000 रुपए के टैबलेट की सहमति प्रदान की है। विभिन्न ऑनलाइन कार्यों की पूर्ति के अनुसार पटवारी को दिए जाने वाले टैबलेट की स्पेसिफिकेशन संशोधित करवाते हुए समस्त स्वीकृत पद पटवारी 13561 (1035 पदों सहित) एवं भू अभिलेख निरीक्षकों 4258 को 8/256 जीबी स्टोरेज का टैबलेट / लैपटॉप मय प्रिन्टर, इंटरनेट सुविधा के उपलब्ध करवाया जावे।

भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाने वाली पत्रावली विगत 2 साल से लम्बित है।

तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण किये जाने वाली पत्रावली विगत 2 साल से लम्बित है।

भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त फरमाते हुये combine cadre की वरिष्ठता सूची जारी करावें ।

हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी–विगत काफी वर्षों से पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी नहीं की गई है अतः हार्ड ड्यूटी 2250 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपए तथा स्टेशनरी भत्ता 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह किया जावे।


और नया पुराने