सड़क सुरक्षा माह तहत कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई यातायात नियमो के दिए निर्देश
जालोर (उजीर सिलावट) - जालोर कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों ने सड़क पर नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें यातायात नियमों के महत्व के बारे में समझाइश दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने और तेज गति से वाहन चलाने जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना है। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान और सख्ती जारी रहेगी।