जालोर: राजस्थान पटवार संघ का धरना प्रदर्शन: 9 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

 राजस्थान पटवार संघ का धरना प्रदर्शन: 9 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार।



जालोर (उजीर सिलावट) राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समाधान हेतु जिला मुख्यालय, जालोर पर रैली और धरना-प्रदर्शन कर जता रहे है विरोध। संघ ने यह स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होगा, उनके द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही। धरना स्थल पर पटवारियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में वेतनमान में सुधार, खाली पदों की शीघ्र भर्ती, कामकाजी परिस्थितियों का सुधार और संसाधनों की उपलब्धता शामिल है। रैली में बड़ी संख्या में पटवारी महिला और पुरुष भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान नारों और तख्तियों के माध्यम से सरकार से जल्द समाधान की अपील की गई। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

और नया पुराने