जालोर (उजीर सिलावट) : जिले में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जालोर शहर वीएस महावीर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीटी परेड, योग अभ्यास, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि पुष्पराज बोहरा और विशिष्ट अतिथि सेठ अनूप जी ने भाग लिया। प्रधानाचार्य इंद्रपुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नन्हे बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। भामाशाह भंवर सिंह और प्रहलाद सिंह ने विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था की। पुष्पराज बोहरा ने मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सहयोग की घोषणा की। जिले भर में ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी ने समारोह को खास बना दिया। वही जिले के ओड़वाड़ा गांव राजकीय संस्कृत विद्यालय में मुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मण पटेल ने ध्वजारोहण किया। मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को खास बनाया। अतिविशिष्ट अतिथियों में सुरेश कुमार राजपुरोहित, भीम सिंह राजपुरोहित, दुष्यंत सिंह राजपुरोहित, और रमेश सिंह राजगुरु शामिल रहे। कई भामाशाहों ने विद्यालय के विकास हेतु घोषणाएं की। संस्था प्रधान विजय सिंह इंदा ने संविधान और गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह और अशोक सिंह राजपुरोहित ने किया।
आदर्श विद्या मंदिर, सूरज पोल जालौर:
गणतंत्र दिवस और वार्षिकोत्सव पर शानदार आयोजन, वही आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय सूरज पोल, जालौर में 76वें गणतंत्र दिवस और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने की। प्रांत अध्यक्ष सुश्री नीलम पंवार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपनी प्रेरणादायक बातें साझा कीं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अर्चना गहलोत, दिनेश कुमार बरोट, परमानंद भट्ट, और जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़ ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष परमानंद भट्ट ने 6 लाख रुपये की सहयोग राशि की घोषणा की। साथ ही, तहसीलदार साहब ने विद्यालय के लिए दो बीघा भूमि उपलब्ध कराने की बात कही, जिसे विद्यालय के कोषाध्यक्ष ज्ञानेश त्रिवेदी ने सराहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कारों की धूम
छात्र-छात्राओं द्वारा योग, पीटी परेड और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। पंचम कक्षा की छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप 700 रुपये की नकद राशि भेंट की गई। ग्रेनाइट एसोसिएशन ने विद्यालय के लिए 2 लाख रुपये का योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस का उत्सव आरंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आदर्श विद्या मंदिर के शिक्षा और संस्कारों के अद्वितीय संगम की प्रशंसा की। श्रीमती अर्चना गहलोत, दिनेश बरोट और अन्य अतिथियों ने विद्यालय के छात्रों को पेन, पेंसिल, रंग, पानी की बोतलें, टिफिन बॉक्स और अन्य उपहार भेंट किए।
विद्यालय के प्रयासों की सराहना
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास पर भी जोर देता है।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने विद्यालय के इस अनुकरणीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*उम्मेदाबाद मॉडर्न स्कूल में मनाया गणतंत्र दिवस
मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय धोराढाणी रामनगर में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भामाशाह बदाराम देवासी, गुमानसिंह, शांतिलाल राजपुरोहित, जोगाराम चौधरी, मलसिंह राजपूत, अजाराम , वीजाराम, नथाराम, सुरताराम देवासी, वचनाराम, पपाराम, रमेश कुमार मेघवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि की ओर से परेड की सलामी देकर झंडारोहण कर माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से गीत, कविता, नाटक, भाषण व एक से बढ़कर राजस्थानी, देशभक्ति व मारवाड़ी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
समारोह में सनातन गौसेवा समिति अध्यक्ष हेमराज राजपुरोहित, नाथूसिंह, भोमसिंह, हीराराम, बगाराम, होसाराम, लसाराम, खेताराम देवासी, तिकमसिंह, जयसिंह राजपुरोहित, बदाराम, हरजीराम, मेघवाल, अमृत राठौड़, डूंगरमल, दीपाराम धांधल, लालाराम चौधरी विद्यालय स्टाफ़ सुरेश आकबड़, सतीश परिहार, भलाराम जोगसन, शशांक शर्मा, रमेश परमार, रेखा पुरोहित सहित रामनगर उम्मेदाबाद के आस-पास के कई ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ । समारोह के दौरान विद्यालय विकास के लिए घोषणाकर्ता भामाशाहों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे भामाशाहों की ओर से मिष्ठान व ईनाम का वितरण किया गया। इसके बाद संस्था प्रधान अर्जुन धांधल ने सभी का आभार व्यक्त कर समारोह के समापन की घोषणा की गई ।
लेटा: लेटा निवासी शक्तिदान राव द्वारा स्वयं अपने स्तर पर विज्ञान के आधार पर हेलीकॉप्टर का निर्माण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा ( जालोर) में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद शक्तिदान राव ने पुष्पवर्षा कर सलामी दी गई। जिले के उभरते हुए वैज्ञानिक को दी बधाई और शुभकामनाएं।
रामसीन : सुपार्श्वनाथ राउमावि रामसीन के खेल मैदान में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस राष्ट्र पर्व समारोह के मुख्यअतिथि उप तहसीलदार रूपाराम सोलंकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामसीन थाना प्रभारी तेजु सिंह व मिष्ठान भामाशाह संजय खोखर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्यअतिथि रूपाराम सोलंकी ने गणतंत्र दिवस के पर्व की बधाई देते हुए सभी को राष्ट्र हित मे कार्य करने की अपील की एवम इस गणतंत्र दिवस पर उपस्तिथ जन समूह को देश के विकास और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेंने का आव्हान किया , साथ ही वीर शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए समाज मे आपसी मेल-जोल व शांति से रहते हुए देश के विकास में भागीदारी निभाने का संदेश दिया। उन्होंने समाज को नशा-मुक्त करने में सहयोग करने की अपील भी की। समारोह के अध्यक्ष एवम प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की। उन्होंने छात्राओं के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक इन लाभकारी योजनाओं का लाभ छात्राओं को दिलाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए मिष्ठान वितरण की व्यवस्था संजय खोखर की तरफ से की गई। इस अवसर पर ओमप्रकाश विश्नोई ,केशव राम पुरोहित, मगनलाल नामा, भोलाराम देवासी, हस्तु जीनगर, सोनू सांखला, ईश्वर सिंह राठौड़, खेका राम घाची, दौलत सिंह , हमीद खान, गोपाल प्रजापत, भवर लाल ,तुलसा राम , भूपेंद्र हिम्मत कुमार ,हरि सिंह ,लक्ष्मण कुमार, गणपतसिंह ,भूपेंद्र कुमार, जोगा राम, हरिश्चंद्र, कालूराम, इंद्राबाला, रणजीत देवासी ,नेहा, सविता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी , अभिभावक एवम उप तहसील क्षेत्र के सरकारी एवम गैर सरकारी स्टॉफ उपस्तिथ थे।
सरस्वती बाल विद्या मंदिर सांफाडा में 320 बैग वितरित, भामाशाहों का सराहनीय योगदान
सांफाडा 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस पर सरस्वती बाल विद्या मंदिर, सांफाडा में भामाशाह खंगार सिंह एवं सुकन सिंह राजपुरोहित के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए 320 स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन की ओर से भामाशाहों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दलपत राम, पारसमल, सगता राम, महेंद्र सिंह, जयंतीलाल, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में अशोक कुमार, पुखराज सुधार, रूपाराम, गणपत सिंह, और कालू सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने भामाशाहों और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को विद्यार्थियों की शिक्षा में सहायक बताया। ग्रामीणों ने ऐसे प्रयासों को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।