विधिक सेवा की मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी, गांवों में करेंगे योजनाओं का प्रचार प्रसार


जालोर(उजीर सिलावट) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित मोबाइल वैन सोमवार को जालोर न्याय क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान जिला न्यायालय परिसर से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोक्सा कोर्ट के न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार सनाढ्य ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एससीएसटी कोर्ट के न्यायाधीश पवरवेज अली, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 चारण आशा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 अंकित दवे आदि मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि यह वाहन जिले के विभिन्न गांवों में जाएगा एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगा। यह वाहन जालोर जिला न्यायक्षेत्र में 15 फरवरी तक तक रहेगा। वाहन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट्स, पोस्टर आदि वितरित जाएंगे एवं लोगों को जागरूक किया जाएगा। हरी झंडी दिखाने के दौरान अधिवक्ता शंभूदान आशिया, तरूण जैन, अजय ओझा, गोकूलराम,सर्वतअखतर सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने