Jalore : इस्लामिक रीति-रिवाजों और सादगी के साथ सुन्नति तरीके से संपन्न हुआ निकाह

 इस्लामिक रीति-रिवाजों और सादगी के साथ सुन्नति तरीके से संपन्न हुआ निकाह



जालोर (उजीर सिलावट) शहर स्थित किले की घाटी सिलावटान मोहल्ले में लाखे खांजी का पोता इकबाल खान के साहबजादे इमरान खान की निकाह रहमान खान की साहबजादी नबिरा बानू की निकाह पारंपरिक और सादगी भरे माहौल में इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य और करीबी मित्र उपस्थित रहे। इस्लामिक परंपराओं का पालन करते हुए सिलावट समाज के इमाम साहब ने निकाह पढ़ाया। निकाह को सादगी और धार्मिक मूल्यों का प्रतीक माना गया। दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने इस अवसर पर बिना किसी भव्यता या आडंबर के, केवल जरूरतमंदों के साथ अपने इस खास दिन को यादगार बनाया।समारोह में उपस्थित सभी ने नवदम्पति को उनके वैवाहिक जीवन के लिए मुबारकबाद दीं। यह निकाह एक मिसाल बना कि सादगी और धार्मिकता के साथ भी खुशी के पल मनाए जा सकते हैं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook