Jalore गणतंत्र दिवस समारोह में पार्षद की हार्ट अटैक से मौत बातचीत कर रहे थे, सीने में दर्द हुआ और गिर पड़े; ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम रद्द

 गणतंत्र दिवस समारोह में पार्षद की हार्ट अटैक से मौत

बातचीत कर रहे थे, सीने में दर्द हुआ और गिर पड़े; ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम रद्द



जालोर (उजीर सिलावट) जालोर जिले के आहोर में गणतंत्र दिवस समारोह में एक पार्षद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पार्षद के सीने में दर्द उठा और वे अचानक जमीन पर गिर गए। उनकी हालत देख मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला और निजी गाड़ी से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आहोर नगर पालिका अधिशाषी अभियंता राकेश दवे ने बताया- आहोर में मुख्य कार्यक्रम से पहले करीब 8 बजे नगर पालिका में ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन सुजाराम व सहित कई कर्मिक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।



बातचीत कर रहे थे, अचानक गिर गए

आहोर नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 के पार्षद अरविंद जैन(42) पुत्र फुटरमल समारोह में भाग लेने आए थे। वह वहां खड़े अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे, तब ही उनके सीने में दर्द हुआ और वे अचानक नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें संभालने का प्रयास किया। इसके बाद उन्हें कार से निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को आहोर CHC के मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

नगर पालिका चेयरमैन सूजाराम व अधिशाषी अधिकारी राकेश दवे ने बताया कि समारोह में पार्षद के निधन के बाद ध्वजारोहण के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। पार्षद अरविंद के भाई व अन्य परिजन व्यापारी है और मुंबई में रहते है। देर शाम तक उनके जालोर नही पहुंचने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। इसके कारण सोमवार को परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

और नया पुराने