अब चोरी करने वालो के विरुद्ध जालोर पुलिस शख्त, आहोर थाने में SP ज्ञानचंद यादव की प्रेसवार्ता


करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों का किया खुलासा, दो नकबजन दिनेश और महेंद्र को किया गिरफ्तार
 
जालोर /आहोर (उजीर सिलावट) : पुलिस थाना आहोर क्षेत्र में हो रही चोरी / नकबजनी की घटनाओं का खुलासा करते हुए, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में आहोर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, मिली जानकारी के अनुसार  अति. पुलिस अधीक्षक जालोर, जयराम वृताधिकारी वृत आहोर के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन किया गया, रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी आहोर ने थाना क्षैत्र में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं नकबजनी की वारदातों को ट्रेस आउट कर लिप्त आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी,  मामले में थाना क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों की तलाश व पूर्व में चालान शुदा व संदिग्ध अपराधियों पर निगरानी राखी गयी,  ग्राम सेदरिया बालोतान में जैन मन्दिर का ताला तोडकर मूर्तियो पर लगे चांदी के तीन छतर, तीन नारीयल व एक कपाल पट्टी चांदी के आभुषण, तीन नंग भगवान की मूर्ति के तिलक वगैरह चोरी कर ले जाने की घटना पर दर्ज मामले में 1. दिनेश कुमार पुत्र श्री गणेशाराम जाति मेघवाल निवासी सामूजा पुलिस थाना आहोर को कलापुरा (पुलिस थाना बागरा) से एवं 2. महेन्द्र कुमार पुत्र अचलाराम जाति मीणा निवासी नया खेडा पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली को साण्डेराव जिला पाली से दस्तयाब किया गया,  पूछताछ करने पर गिरोह बनाकर सुने बन्द मकानो व मन्दिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया, जानकारी के अनुसार अब तक कुल 06 वारदात करना बताया जिसमें 02 वारदात थाना क्षेत्र की व 04 वारदात अन्य थाना क्षेत्र की है। जिस पर अनुसंधान अधिकारी दीपसिंह सउनिपु के द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार व महेन्द्र कुमार को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया, आरोपियों से बरामदगी, अन्य वारदातो व शरीक मुलजिमानों के संबंध में गहनता से पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
 
 
आमजन से अपील
 
जिला पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है, कि जो प्रवासी लोग अपने घरों में नहीं रह रहे है, वे अपने जेवरात बैक लॉकर में रखे तथा अपने मौहल्लों में चौकीदार व्यवस्था को लागू करे । समस्त आमजन/व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों, घरों एवं मुख्य मार्गों पर अधिक - अधिक से सीसीटीवी कैमरे लगावे । जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी पर रखी जा सके। गांवों, मौहल्लों / कस्बों में कोई संदिग्ध व्यक्ति / वाहन नजर आवे तो इसकी सूचना पुलिस नियन्त्रण कक्ष / सम्बधित थाना पर तुरन्त देवे।

और नया पुराने