बागरा में पदभार ग्रहण करते ही फुल एक्शन में दिखे थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग


बागरा (ओमप्रकाश रावल) : बागरा थाने में नवीन पदस्थापन के बाद थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही अपने कार्यशैली की छाप छोड़ दी। पूर्व थाना अधिकारी जीत सिंह का तबादला नोसरा थाने पर होने के बाद मोहन लाल गर्ग ने बागरा थाने की कमान संभाली। पदभार ग्रहण करने के बाद स्वागत-सत्कार में समय न गंवाते हुए मोहन लाल गर्ग तुरंत गश्त और चेकिंग में सक्रिय दिखे। उन्होंने क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई की।
 
पिछला कार्यकाल भी रहा सराहनीय
 
थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग का इससे पहले भी बागरा में कार्यकाल रह चुका है, जिसमें उन्होंने सराहनीय कार्य किए थे। उनके पहले कार्यकाल की सकारात्मक छवि के चलते क्षेत्रवासी उनकी कार्यशैली से परिचित हैं।
 
टीम के साथ सक्रियता
 
चालान कार्रवाई और चेकिंग अभियान में हेड कांस्टेबल रामलाल, कस्तूराराम, कांस्टेबल देवी सिंह, राम प्रताप और मनमोहन भी मौजूद रहे। थाना अधिकारी मोहन लाल गर्ग ने स्पष्ट किया कि वे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। उनके इस त्वरित और सक्रिय रवैये की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook