"ऑपरेशन खुलासा" के तहत आहोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक साल पुरानी चोरी का खुलासा, वांछित आरोपी गिरफ्तार

 "ऑपरेशन खुलासा" के तहत आहोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

एक साल पुरानी चोरी का खुलासा, वांछित आरोपी गिरफ्तार



जालोर (कास ) – जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में "ऑपरेशन खुलासा" के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब एक साल पहले सरहद हरियाली स्थित पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

IG विकासकुमार और SP ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में कार्रवाई

जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकासकुमार के निर्देशन और जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के आदेशानुसार चलाए जा रहे मिशन मदमर्दन और ऑपरेशन खुलासा के अंतर्गत आहोर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता

प्रकरण संख्या 158 दिनांक 25.07.2024 को दर्ज चोरी के मामले में थानाधिकारी करणसिंह निपुण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन जांच की। सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और पूर्व अपराधियों से पूछताछ के आधार पर 13 जुलाई 2025 को आरोपी हेमाराम पुत्र मुलाराम जाट, उम्र 21 वर्ष, निवासी डेलूओ का तला बिसायी, भोजावास (थाना धनाठ, जिला बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी करणसिंह निपु, सउनि दीपसिंह, कांस्टेबल महेशकुमार (194), कांस्टेबल पुखराज (371) की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।


और नया पुराने