टोल मांगने पर कॉस्टेबल ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
वीडियो वायरल, SP ने किया कार्रवाई
जालोर (सायला) – सांगाणा स्थित भारतमाला टोल प्लाजा पर ड्यूटी के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां टोल मांगने पर एक पुलिस कॉस्टेबल ने टोलकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है, जब सायला थाने में तैनात कॉस्टेबल घेवरचंद एक निजी कार से जोधपुर से सायला की ओर आ रहा था। सांगाणा टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने जब निजी गाड़ी से टोल शुल्क मांगा, तो कॉस्टेबल आगबबूला हो गया और कार से उतरकर टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारी को गल्ले से पकड़कर थप्पड़ मार दिया। इस घटना को लेकर हालांकि टोल कर्मचारियों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के अनुसार, रविवार को जब वीडियो सामने आया, तब जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कॉस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी जारी है।
पुलिस की छवि पर सवाल
एक तरफ सरकार पुलिसकर्मियों को जनता के रक्षक के रूप में पेश करती है, वहीं दूसरी ओर ऐसे घटनाक्रम आमजन में पुलिस की छवि को धूमिल करते हैं। आम लोगों का सवाल है कि यदि कानून के रक्षक ही कानून का उल्लंघन करेंगे, तो आम नागरिक कहां जाए?
प्रशासन की सख्ती बनी मिसाल
एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि अनुशासनहीनता चाहे किसी से भी हो, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब देखना होगा कि जांच में आगे क्या तथ्य सामने आते हैं।