जालोर में तीसरी जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता संपन्न, 60 खिलाड़ियों ने लिया भाग
विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम
जालोर (उजीर सिलावट) आत्मरक्षा केंद्र जालौर व वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में तीसरी जिला स्तरीय सब-जूनियर ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला ग्रेपलिंग संघ अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, बीच ग्रेपलिंग संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह टेकरा, विशिष्ट अतिथि भामाशाह गौरव अग्रवाल, यशवंत सैनी तथा बास्केटबॉल कोच इमरान खान मौजूद रहे। अतिथियों का माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तरुण अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों के लिए टी-शर्ट देने की घोषणा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में विजयी रहे खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित होगी।
बालक वर्ग के विजेता खिलाड़ी:
अर्णव चौधरी, कौस्तुभ सिंह सतोगिया, जयन सोलंकी, मेहुल सोलंकी, रिवान सुंदेशा, हर्षिल चौधरी, साहित्य अग्रवाल, भानुप्रताप सिंह, सिद्धार्थ, हितेश कुमार, कुलदीप आचार्य, यश जैन, हेरम्ब, हर्षित, गहलोत, अनिल, कनिष्क चौधरी, सहदेव सिंह कानीवाड़ा, हिमांशु भारती, प्रियांशु गहलोत, पीयूष, मयंक, आदित्य शर्मा, लक्ष्य सुंदेशा, प्रिंस जादम, उपेंद्र सिंह बालोत, आदित्य सिंह राजपुरोहित, मयूर वर्धन सिंह महेशपुर, प्रदीप सिंह बुडूतरा, तोशिक रजा, भाविन टॉक।
बालिका वर्ग की विजेता खिलाड़ी:
चारुल गहलोत, जया सैनी, रियांशी शर्मा, दिव्या, दिव्यांशी, आराध्या सुंदेशा, सोनाक्षी शर्मा, सुनाक्षी सोलंकी, सरल जैन, नियति, हिमांशी चौधरी, दर्शिका कंवर महेशपुर, डिंपल शेखावत, निशा चौधरी। प्रतियोगिता पश्चात सभी विजेता खिलाड़ी जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु रवाना हुए। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। टीम के साथ कोच प्रीतम सिंह राठौड़, विजेश कुमार, भरत कुमार, व दुष्यंत राव भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर भामाशाह घनश्याम सिंह महेशपुर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अग्रिम जीत की बधाई दी।
Tags
jalore