तखतगढ़ बस स्टैंड पर सीसी रोड बनने के दो माह बाद भी मिट्टी का ढेर, व्यापारियों की बढ़ी मुसीबत
रिपोर्ट: सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़ – स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाए गए सीसी रोड को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन निर्माण के दौरान डाली गई मिट्टी अब भी मौके से नहीं हटाई गई है। इससे बस स्टैंड परिसर में गंदगी, कीचड़ और धूल की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात में कीचड़, अब धूप में धूल बनी आफत
वर्षा ऋतु में यह मिट्टी कीचड़ में बदलकर पूरे परिसर को गंदा कर रही थी। अब जब धूप निकल रही है, तो यही मिट्टी धूल में तब्दील होकर वाहनों की आवाजाही से उड़ने लगी है। इससे धूल दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जम रही है, जिससे विशेषकर छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है।
मीडिया दबाव के बाद शुरू हुई 'खानापूर्ति'
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अब तक सिर्फ आश्वासन ही देते रहे। हालांकि, तीन-चार जुलाई को मामला मीडिया में आने के बाद विभाग ने बरसात के बीच खानापूर्ति करते हुए कुछ हद तक ट्रैक्टर से मिट्टी हटाने की कोशिश की, लेकिन वह भी आधी-अधूरी रही। मिट्टी को एक जगह से हटाकर परिसर के अन्य हिस्सों में ही डाल दिया गया, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
नियमों की उड़ रही धज्जियां
निर्माण कार्यों के नियमानुसार, कार्य पूरा होने के 28 दिन के भीतर मलबा और मिट्टी हटाई जानी चाहिए, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और प्रशासन की चुप्पी ने इस नियम को मज़ाक बना दिया है। जनप्रतिनिधि, जो दिनभर नगर पालिका परिसर के आस-पास मंडराते रहते हैं, इस मुद्दे पर पूरी तरह मौन हैं।
अधिकारी का बयान
इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तनवीर सिंह ने कहा “ठेकेदार को कई बार मिट्टी हटाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन मजदूर नहीं मिलने की बात कहकर देरी की जा रही है। अब 15 जुलाई तक मिट्टी पूरी तरह हटाने का आश्वासन मिला है।”