#Jalore : साइबर थाना जालोर की त्वरित कार्रवाई, एक लाख रुपये की ठगी की राशि करवाई होल्ड

 PM KISAN.APK मालवेयर से मोबाइल हैक, साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक

जालोर साइबर पुलिस की तत्परता से 1 लाख रुपये होल्ड, पीड़ित को राहत



जालोर (उजीर सिलावट) – शांति नगर कॉलोनी निवासी खेतपाल परिहार एक खतरनाक साइबर ठगी का शिकार हो गया जब उसके मोबाइल में PM KISAN.APK नामक मालवेयर फाइल डाउनलोड होने के बाद साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से ₹1.50 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना के तुरंत बाद खेतपाल ने सतर्कता दिखाते हुए साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई और तत्परता से साइबर थाना जालोर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में कार्य कर रही साइबर टीम ने महज 30 मिनट में तकनीकी विश्लेषण कर संबंधित बैंकों से समन्वय बनाकर 1 लाख रुपये की राशि होल्ड करवा दी। शेष राशि को भी रिकवर करने की प्रक्रिया जारी है।

ठगी कैसे हुई?

साइबर एक्सपर्ट टीम की जांच में सामने आया कि PM KISAN.APK नामक एप एक मालवेयर है जो इंस्टॉल होते ही मोबाइल में मौजूद SMS, कॉल लॉग, व अन्य संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना लेता है। इस एप ने पीड़ित के मोबाइल से इंटरनेट बैंकिंग OTP चुरा लिए, जिससे साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से बड़ी राशि ट्रांसफर कर दी।

 जालोर पुलिस की जनता से साइबर सुरक्षा की अपील:

  • .APK फाइलें कभी डाउनलोड ना करें, चाहे वह WhatsApp, Telegram या किसी भी माध्यम से क्यों न आई हों।
  • अनजान या संदिग्ध एप्स इंस्टॉल ना करें, और किसी भी एप को अनावश्यक परमिशन न दें।
  • मोबाइल में Auto-download विकल्प को बंद रखें।
  • सभी एप्स की Permissions नियमित रूप से जांचें।
  • सोशल मीडिया या SMS से आए किसी भी फर्जी लिंक या फॉर्म पर क्लिक न करें।
  • पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें, मजबूत पासवर्ड और 2-स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग करें।
  • किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
  • कस्टमर केयर नंबर केवल सरकारी या अधिकृत वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
  • किसी अनजान कॉल या संदिग्ध लिंक को नजरअंदाज करें और डिवाइस से तत्काल डिलीट करें।

और नया पुराने