टैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत

 टैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत



पिंडवाड़ा 

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिवेरा गांव में गुरुवार को टैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सवाराम पुत्र खेताराम अपने काम से खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान ट्रेक्टर के ड्राइवर ने वाहन को कल्टी बदलने के लिए पीछे किया तभी सवाराम ट्रैक्टर की चपेट में आकर नीचे गिर गए। वे टायर के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना किया और वाहन को जब्त कर लिया। मृतक के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना मिलते ही परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

और नया पुराने

Column Right

Facebook