#Jalore जालोर जिले में 1 अक्टूबर को महानवमी का रहेगा स्थानीय अवकाश

 #Jalore जालोर जिले में 1 अक्टूबर को महानवमी का रहेगा स्थानीय अवकाश


जालोर । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जालोर जिले में कलेण्डर वर्ष 2025 (ग्रेगोरियन) ई. एवं शक संवत् 1946-1947 के दौरान घोषित दो दिवस के स्थानीय अवकाशों के अंतर्गत जालोर जिले में 1 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को महानवमी का स्थानीय अवकाश रहेगा।

@123Ujeer @DmJalore #Marudharaaina
और नया पुराने

Column Right

Facebook