जालोर में शिवसेना (UBT) का धरना 7वें दिन भी जारी, मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम दो गंभीर मामलों को लेकर सौंपे ज्ञापन

 जालोर में शिवसेना (UBT) का धरना 7वें दिन भी जारी

मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के नाम दो गंभीर मामलों को लेकर सौंपे ज्ञापन



जालोर, (उजीर सिलावट) । जालोर जिला मुख्यालय पर शिवसेना (UBT) का चल रहा धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने दो अलग-अलग गंभीर प्रकरणों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिन्हें मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा और पुलिस महानिदेशक राजस्थान, जयपुर के नाम प्रेषित किया गया।

1. आईपूरा लव जिहाद प्रकरण

ज्ञापन में आईपूरा निवासी पीड़ित पिता धुखाराम चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री विशाखा को भंवरुखा पुत्र जबरखा (मुस्लिम, निवासी बागरा क्षेत्र) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि भंवरुखा ने पहले स्वयं को राजपूत बताकर विशाखा से मित्रता की और धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फँसाया। बाद में अपनी मुस्लिम पहचान उजागर कर दबाव बनाया।


मुख्य मांगें:

  1. भंवरुखा के विरुद्ध आईपीसी की धाराएँ 366, 420, 376, 506 एवं राजस्थान धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई हो।
  2. विशाखा को ढूँढकर सुरक्षित पुलिस अभिरक्षा में लाकर नारी निकेतन/महिला सुरक्षा गृह में रखा जाए।
  3. भंवरुखा द्वारा दबाव में वायरल किए गए वीडियो की साइबर क्राइम जांच हो।
  4. पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए।


2. बैरट गाँव भूमि फर्जीवाड़ा प्रकरण

ज्ञापन में नेहा राजपुरोहित पुत्री अशोक कुमार, निवासी जालोर ने आरोप लगाया कि उनकी 23.92 हैक्टेयर कृषि भूमि, 12.73 हैक्टेयर अन्य भूमि, आवासीय भूखंड और 398.75 वर्गगज का प्लॉट फर्जी मुख्तियारनामा और जाली दस्तावेजों के जरिए हड़पने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, 25 से 27 जुलाई 2025 के बीच उनके बैंक खाते से बिना अनुमति के ₹1,50,000 रुपये भी निकाल लिए गए। इस षड्यंत्र में पीड़िता के भाई यज्ञेशसिंह, विक्रमसिंह, कोस्तुब सिंह और माँ जनमदेवी के नाम भी सामने आए हैं।


मुख्य मांगें:

  1. दोषियों के विरुद्ध जालसाजी, धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में कार्रवाई हो।
  2. फर्जी दस्तावेजों को निरस्त किया जाए।
  3. पीड़िता को उसकी संपत्तियों पर पुनः वैधानिक कब्जा दिलाया जाए।
  4. दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दी जाए।

शिवसेना की चेतावनी

शिवसेना (UBT) जालोर इकाई ने चेतावनी दी कि यदि इन दोनों मामलों में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में गहरा आक्रोश फैलेगा और व्यापक आंदोलन की स्थिति उत्पन्न होगी।

उपस्थित कार्यकर्ता और ग्रामीणजन

इस दौरान जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, आहोर उप तहसील प्रमुख भीकाराम बाजक, करनसिंह पलासिया, सूरज बामनिया, कैलाश माली (शहर सचिव), भाव राम चौधरी, मुकेश चौधरी, माला राम चौधरी, दिनेश, दीपा राम, प्रवीण चौधरी, पायल, जूतू देवी, पुनी देवी, विमला, नीतू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook