बाड़मेर में स्मैक की लत ने बनाया चोर: टैक्सी से मोबाइल चुराकर 1 हजार में बेच दिया, भीड़ ने पकड़कर की पिटाई
बाड़मेर। शहर में नशे की लत के कारण चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। स्मैक खरीदने के लिए एक नशेड़ी युवक ने टैक्सी से मोबाइल चुरा लिया। शनिवार को टैक्सी ड्राइवर ने आरोपी को पहचानकर पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
टैक्सी चालक मेवाराम ने बताया कि दीपावली पर उन्होंने नया स्मार्टफोन खरीदा था। शुक्रवार को चौहटन सर्किल पर टैक्सी खड़ी कर वह दुकान से सामान लेने गए, तभी एक युवक टैक्सी में रखा मोबाइल चुरा ले गया। जब मोबाइल नहीं मिला तो मेवाराम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया। मोबाइल की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
शनिवार को मेवाराम फिर चौहटन सर्किल पहुंचे, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज वाला वही युवक वहां घूमता नजर आया। उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी चंद्रवीर ने कबूल किया कि उसने टैक्सी में रखे मोबाइल को चोरी किया था। उसने मोबाइल को महज 1 हजार रुपए में बेचकर उससे स्मैक खरीदी। आरोपी ने बताया कि चौहटन सर्किल के पास बाइक सवार युवक स्मैक बेचने आता है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।