श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग किक्रेट का फाईनल महामुकाबला-आज
पिण्डवाडा -निकटवर्ती नांदिया के समीप रिछेश्वर महादेव तीर्थ के समीप खेल स्टेडियम में चार दिवसीय श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाईनल धनारी व नितोडा और पिण्डवाडा व झाडौली के बीच खेला गया जिसमें नितोडा व झाडौली विजेता रही। प्रतियोगिता का फाईनल रविवार को खेला जायेगा।
जानकारी के अनुसार रोई भीतरोट गुरू एवं गर्ग ब्राहा्रण समाज के द्वारा समाज की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतू श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे संस्करण का आगाज नांदिया के समीप ऋषिपर्वत तीर्थस्थली से सटे खेल स्टेडियम में हर्शोल्लासपुर्वक किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर अतिथि के तौर समाजसेवी चन्द्रवीरसिंह उदावत नांदिया, शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, वरिष्ठ पत्रकार भरत गर्ग शरिक हुए। अतिथिजनों का साफा व फुलमाला पहनाकर गर्ग समाज द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
नांदिया स्थित प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों के साथ ही साथ समाजबंधुओं में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है, आयोजक समिति के अध्यक्ष एवं पुर्व पार्षद संजय गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में रोई-भीतरोट परगना क्षैत्र की दस टीम खिलाडीं हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 12000 एवं उपविजेता टीम को 8000 हजार प्रेात्साहन राशि के साथ मोमेंटो पारितोषिक दिए जायेगे। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला महादेव क्रिकेट क्लब ध्नारी एवं किक्रेट क्लब नित्तोडा के मध्य खेला गया जिसमें नितोडा किक्रेट विजयी रही। वही दुसरा सेमीफाईनल मुकाबला पिण्डवाडा व झाडौली के मध्य खेला गया जिसमें झाडोली टीम विजय रही। प्रतियोगिता का फाईनल महामुकाबला रविवार को इसी खैल मैदान में खेला जायेगा।
इस अवसर प्रतियोगिता के अवसर पर समाज विकास समिति के अध्यक्ष झालाराम रिछडी, पुर्व अध्यक्ष बाबुलाल भारजा, चेतन गर्ग खाखरवाडा, रमेश गर्ग धनारी, हरिशंकर नित्तोडा, प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव दिलीप गर्ग आमली, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, श्रीपालगर्ग, दशरथ गर्ग झाडौली, दीपक गर्ग सानवाडा, प्रकाश आमली, कुलदीप गर्ग पिण्डवाडा, अतुल भारजा, राज, पुष्पांक गर्ग सहित समाज के सैकडो जन व खेलप्रेमीयों की उपस्थिति रही।
