आहोर पुलिस की बड़ी सफलता — चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, 905 ग्राम पिघली चांदी बरामद

 आहोर पुलिस की बड़ी सफलता — चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, 905 ग्राम पिघली चांदी बरामद



आहोर (उजीर सिलावट)। आहोर थाना पुलिस ने चोरी के प्रकरण में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 905 ग्राम पिघली हुई चांदी बरामद की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी रामप्रतापसिंह (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी करणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। यह मामला वर्ष 2024 में दर्ज प्रकरण संख्या 21/2024 से संबंधित है, जिसमें फरियादी कानाराम पुत्र चोलाराम मेघवाल, निवासी चवरछा, थाना आहोर की दुकान लक्ष्मी ज्वैलर्स (हरजी ग्राम) में चोरी हुई थी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के जेवरातों को पिघलाकर चांदी की सिल्ली तैयार की गई है। इस पर 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने तेजेश सुदाम आतकरी पुत्र सुदाम आतकरी (जाति मराठा, उम्र 32 वर्ष), निवासी कलेढोण, तालुका खटाव, जिला सतारा (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में आहोर में रह रहा था और सोने-चांदी की मेल्टिंग का कार्य करता था।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों को पिघलाकर तैयार की गई 905 ग्राम वजनी चांदी की सिल्ली बरामद की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इस प्रकरण में पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक विधि उल्लंघनकर्ता किशोर को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया था।

कार्रवाई में शामिल टीम


थानाधिकारी करणसिंह, सहायक उपनिरीक्षक दीपसिंह, कांस्टेबल महेश कुमार (194) एवं हुकमाराम (904) सहित पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया।

और नया पुराने

Column Right

Facebook