इनोवा कार से 249 किलो डोडा पोस्त पकड़ा: पुलिस पर की फायरिंग, एक तस्कर गिरफ्तार — एक फरार
एएनटीएफ और जालोर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 30 लाख की खेप जब्त, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
भीनमाल। (उजीर सिलावट) एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और जालोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनोवा कार से 249.550 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूचना पर की गई संयुक्त नाकाबंदी
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी भीनमाल अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
एएनटीएफ प्रभारी मनोहरसिंह बैडकाणी और थाना प्रभारी सरिता के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि गुजरात नंबर की एक संदिग्ध इनोवा कार (GJ-38-BA-2115) में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त तस्करी कर ले जाया जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने 28 अक्टूबर 2025 की शाम संयुक्त नाकाबंदी की। जब पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने पुलिस पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली तो नहीं लगी, लेकिन घटना में पुलिस कर्मियों की जान बाल-बाल बची।
भागने की कोशिश में असंतुलित हुई कार, एक आरोपी गिरफ्तार
फायरिंग के बाद कार असंतुलित होकर सड़क किनारे रुक गई। मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश उर्फ जगु पुत्र सुरताराम विश्नोई (उम्र 25 वर्ष, निवासी उपरला, थाना चौहटन, जिला बाड़मेर) के रूप में हुई है।
वाहन की तलाशी लेने पर 11 कट्टों में 249.550 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किए गए।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की पहचान भधुताराम पुत्र राणाराम विश्नोई निवासी उपरला, चौहटन (बाड़मेर) के रूप में हुई है।
उसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार आरोपी जगदीश उर्फ जगु का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
इस मामले में पुलिस ने थाना रामसीन में
-
एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15,
-
आर्म्स एक्ट की धारा 3/25,
-
तथा बीएनएस की धारा 109(1) व 349(सी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
एसपी बोले — “तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति”
एसपी शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।
“पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश अपराध की गंभीरता को दर्शाती है। हमने इस तस्करी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है।”