मोहनगढ़ डबल मर्डर केस का खुलासा : “घिनौना पाप हो गया, परिवार बर्बाद हो गया” — बोले हत्यारे
पुलिस ने 1,000 CCTV खंगाले, पंजाब से पकड़े दो आरोपी; 9.20 लाख नकदी बरामद, चौथा आरोपी फरार
मोहनगढ़। दीपावली की रात हुए मोहनगढ़ डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हो गया है। अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सुखविंदर सिंह ने पूछताछ में जो खुलासे किए, उन्होंने सबको चौंका दिया। गिरफ्तारी के बाद उसने कहा — “घिनौना पाप हो गया, परिवार बर्बाद हो गया।”
पुलिस ने बताया कि हत्या लूट की नीयत से की गई थी। वारदात से पहले आरोपी अपने परिवार को गांव से बाहर भेज चुके थे और अपनी मशीनें बेच दी थीं। पूरी योजना के तहत व्यापारी से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के बहाने दोनों की हत्या कर दी गई थी।
ऐसे सुलझी गुत्थी : 1,000 CCTV फुटेज खंगाले
जालोर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात व्यापारी और मुनीम की हत्या के बाद मामला जटिल लग रहा था। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी — करीब 1,000 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए।
तकनीकी जांच में सामने आया कि चार आरोपी वारदात से पहले बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पुराने मोबाइल बंद कर दिए और नई सिम कार्ड लेकर मोहनगढ़ आए। वारदात के बाद वे सीधे पंजाब भाग गए।
इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखविंदर सिंह और उसके साथी अनमोलप्रीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी परम सिंह अब भी फरार है।
वारदात की कहानी — लालच ने बना दिया हत्यारा
जांच में सामने आया कि आरोपी सुखविंदर का व्यापारी से पैसों का लेनदेन चल रहा था। दीपावली के मौके पर व्यापारी के पास बड़ी रकम होने की जानकारी मिलने पर उसने लूट की योजना बनाई।
सुखविंदर ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ वारदात का प्लान बनाया, परिवार को पहले गांव से बाहर भेज दिया ताकि किसी को शक न हो।
20 अक्टूबर की रात जब व्यापारी ने पैसों के लेनदेन से इंकार किया, तो आरोपियों ने पहले झगड़ा किया और फिर बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद वे व्यापारी की कार और नकदी लेकर फरार हो गए।
बरामदगी — 9.20 लाख रुपये मिले
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद 9.20 लाख नकदी बरामद की है। यह वही रकम है जो व्यापारी के पास बताई जा रही थी। हत्या में इस्तेमाल की गई कार पहले ही आरोपी गुरप्रीत से बरामद कर ली गई थी। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या लूटी गई रकम का कोई हिस्सा खर्च या छिपाया गया है।
आरोपी बोला — “लालच में गलती कर बैठे”
पूछताछ में सुखविंदर सिंह ने कबूल किया —
“हमारा कुछ पैसा सेठ पर बाकी था। पता था कि वह लाखों का लेनदेन करता है। लालच में आकर गलती कर बैठे। हमने सोचा, बस लूटकर निकल जाएंगे, पर जब विरोध हुआ तो सब बिगड़ गया। अब परिवार भी बर्बाद हो गया।”
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, तीन आरोपी — सुखविंदर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को पकड़ लिया गया है। जबकि परम सिंह अब भी फरार है।
एसपी के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो तकनीकी सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह पड़ोसी राज्य की ओर भागा है।
पुलिस की सतर्कता से सुलझा मामला
एसपी शिवहरे ने बताया कि मोहनगढ़ डबल मर्डर केस पुलिस के लिए चुनौती था। लेकिन टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से मामले की तह तक पहुंचकर अपराधियों को दबोच लिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की संगठित वारदातों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।