भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा : स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर ही मौत
दादी की तीये की बैठक में शामिल होकर लौट रहा था युवक, बागोड़ा टोल बूथ के पास हुआ हादसा
हादसे के बाद सड़क पर बिखरे मलबे के साथ क्षतिग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो।
रिपोर्ट : उजीर सिलावट, जालोर
जालोर।
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में भीनमाल क्षेत्र के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दादी की तीये की बैठक में शामिल होकर लौटते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
रॉन्ग साइड से आ रही स्कॉर्पियो ने मचाई मौत की दौड़
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बागोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर बागोड़ा टोल बूथ के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। जीवाना से बागोड़ा की ओर जा रहे विशाल कुमार (निवासी पमाना, तहसील भीनमाल) की बाइक को सामने से रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बाइक समेत युवक के ऊपर से गुजर गई।
मौके पर मौत, पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियो
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बागोड़ा थाने के कॉन्स्टेबल शिवजीत सिंह के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करवाया। स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतक के शव को बागोड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
| भारतमाला रोड हादसे के बाद घायल युवक की मदद करता राहगीर। |
तीये की बैठक से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि मृतक विशाल कुमार मजदूरी का कार्य करता था। उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। उसकी दादी का निधन तीन दिन पहले हुआ था और वह तीसरे दिन की शोक बैठक (तीये) में शामिल होकर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गांववाले अस्पताल पहुंचे। परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि विशाल मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जो रोजाना मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव
पुलिस ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं स्कॉर्पियो चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में वाहन के रॉन्ग साइड से आने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।