अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेश कुमार टेलर के जन्मदिवस पर एक दिवसीय वुशु प्रतियोगिता आयोजित
जालोर (उजीर सिलावट) वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकैडमी व आत्मरक्षा केंद्र की ओर से राजस्थान वुशु के जनक एवं भारतीय टीम के चयनकर्ता अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेश कुमार टेलर के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह टेकरा, विशिष्ट अतिथि डा. रमेश कुमार श्रीवैष्णव (सेवानिवृत्त पीएमओ, पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग, जोधपुर संभाग), विनोद चौधरी (सालासर ग्रेनाइट) तथा भवानी शंकर गोद (इंजीनियर) उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को भामाशाह भवानी शंकर गोद द्वारा पदक वितरण कर सम्मानित किया गया।
कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि भारतीय कोच राजेश कुमार टेलर के मार्गदर्शन में अकैडमी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जालोर का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार सर का सहयोग सदैव प्रेरणादायक रहा है।
इस अवसर पर जिला वुशु अध्यक्ष शिवदत्त आर्य, सचिव कन्हैयालाल मिश्रा, रतन सिंह मंडलावत, राष्ट्रीय निर्णायक ललित कुमार, अवनीश सक्सेना, मनीष बेनीवाल, बास्केटबॉल कोच इमरान खान, राजेंद्र गुर्जर, ओमप्रकाश सोलंकी, पूरन सिंह, प्रेम सिंह राजपुरोहित, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सरवती देवी, कविता सोलंकी एवं मधु बिश्नोई सहित अन्य उपस्थित रहे और सभी ने कोच राजेश कुमार टेलर को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं।