प्रदेश मंत्री देवासी पहुंचे महामंत्री राठी के निवास, कुशलक्षेम जानकर जताई संवेदना
भीनमाल (विक्रम राठी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी शनिवार को नगर महामंत्री मुकेश राठी के निवास पर पहुंचे और हाल ही में हुई दुर्घटना में घायल हुए राठी की कुशलक्षेम जानी। देवासी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। दुर्घटना में घायल होने के बाद से मुकेश राठी विश्राम पर हैं। प्रदेश मंत्री देवासी ने इस दौरान उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की और चिकित्सकीय स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पार्षद शंकरलाल राठी ने देवासी का साफा पहनाकर स्वागत किया। देवासी ने कहा कि मुकेश राठी भाजपा के कर्मठ, ईमानदार और निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले पदाधिकारी हैं, जो सदैव पार्टी के हित में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते हैं। इस अवसर पर देवासी ने पार्टी की आगामी रणनीतियों और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने विश्वास जताया कि राठी जल्द स्वस्थ होकर पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ पार्टी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।