बाड़मेर में पांच युवकों का किडनैप
शादीशुदा महिला को भगा ले जाने से थे नाराज; एक साल के बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ रहने गई
बाड़मेर : बाड़मेर में थार जीप सवार बदमाशों ने क्रेटा कार में सवार पांच युवकों का किडनैप कर लिया। इधर, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो इनका पीछा करना शुरू किया। मामला जिले के शिव थाना इलाके में शुक्रवार देर रात का है। किडनैप हुए पांच में से चार युवकों को बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के हाथीताला टोल पर बदमाशों से छुड़वा लियागया था। वहीं थार में सवार अन्य बदमाश एक युवक को जोधपुर की तरफ लेकर भाग गए थे। पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाश उसे शनिवार सुबह पचपदरा थाने के पास छोड़कर भाग गए। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि बंशीलाल नाम का युवक किडनैप करने वाले बदमाशों के परिवार की शादीशुदा महिला को लेकर भाग गया था। इसी से नाराज होकर बंशीलाल के सगे और चचेरे भाई समेत बहन के लड़के का किडनैप कर लिया था। बताया जा रहा है कि बंशीलाल भी शादीशुदा है। महिला और बंशीलाल की मुलाकात सात साल पहले गुजरात के हिम्मत नगर में हुई थी। महिला 4 अक्टूबर से गायब थी, जिसकी जसोल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी।
बंशीलाल का भाई रमेश कुमार, जितेंद्र अपने भाइयों और भाणेज के साथ आए थे आरंग
शिव थाने के सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई के अनुसार बंशीलाल का भाई रमेश कुमार, जितेंद्र और उसके चार भाई और भाणेज क्रेटा कार में सवार होकर आरंग गांव आए हुए थे। शुक्रवार को वहां से रवाना होकर सांचोर की तरफ जा थे। तभी सामने से आई बिना नंबर की थार जीप ने इनकी गाड़ी को क्रॉस किया और फिर पीछे से आकर ओवरटेक कर कार को रुकवाया। कार में सवार जितेंद्र वहां से मौका पाकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद थार जीप में सवार बदमाशों ने कार सवार पांच लोगों को किडनैप कर लिया। बदमाशों ने बंशीलाल के सगे भाई रमेश को थार जीप में बैठाया और उसे जोधपुर की तरफ लेकर भागे। बाकी बदमाश बंशीलाल के परिवार की कार में बैठ उन्हें लेकर रवाना हो गए। इधर, मौके से भागे जितेंद्र ने अपने समाज के रतन खत्री और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे एरिया में नाकाबंदी करवाई गई।
बंशीलाल के सगे भाई को डाला थार जीप में
बदमाशों ने बंशीलाल के सगे भाई रमेश को थार गाडी में डाल दिया था। अशोक सिंह व ललित सिंह थार जीप में रमेश को लेकर बालोतरा की रोड पर रवाना हो गए। वहीं अभयसिंह, मानसिंह और डूगरसिंह यह तीनों ने बाकी बचे चार जनों को क्रेटा कार के पीछे वाली सीट पर बैठा दिया। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों का टारगेट था कि इन युवकों को डरा-धमकाकर विवाहिता के बारे में जानकारी जुटाना थी। थार तो बालोतरा की तरफ चली गई। वहीं क्रेटा कार के टायर में से हवा निकल गई थी। पंप पर हवा भरवाई तब तक टाइम लगा तो ये पकड़ में आ गए।
बदमाशों ने मोबाइल बंद करवाए, एक का फोन चालू रहा और पकड़ में आए
पुलिस ने बताया बदमाशों ने सभी युवकों के मोबाइल लेकर इन्हें स्विच ऑफ कर लिया था। जल्दबाजी में एक का मोबाइल बंद नहीं हुआ। इधर, पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया था। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि ये धोरीमन्ना से निकलने वाले नेशनल हाईवे 68 की तरफ जा रहे थे। ऐसे में हाथीतला टोल पर नाकाबंदी करवाई तो वे बेरिकेड्स तोड़कर भागने लगे। ऐसे में बेरियर कार में फंस गया। इसके बाद तीनों बदमाश कार से उतर खेत की तरफ भागने लगे। इनका पीछा कर तीनों बदमाश अभयसिंह, मानसिंह डूंगरसिंह को हिरासत में लिया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि थार में सवार अशोक सिंह और ललित सिंह रमेश को लेकर दो घंटे बालोतरा में घूमते रहे। शनिवार सुबह ये लोग पचपदरा की तरफ निकले। लेकिन, थाना इलाके में पुलिस की नाकाबंदी देख रमेश को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
बंशीलाल और महिला दोनों शादीशुदा, 7 साल पहले हुई थी मुलाकात
शादीशुदा महिला बालोतरा के जसोल थाना इलाके की है। सात साल पहले वह गुजरात के हिम्मत नगर में रहती थी। बंशीलाल भी वहीं पर था। एक रिश्तेदार के यहां दोनों की मुलाकात हुई थी। इस बीच पांच साल पहले लड़की की शादी हो गई। इधर, घरवालों ने बंशीलाल की भी शादी कर दी थी। लेकिन, दोनों के बीच बातचीत लगातार चल रही थी। बताया जा रहा है कि करीब 8 महीने पहले ही बंशीलाल अपनी पत्नी से अलग हो गया था। महिला के एक साल का बेटा भी है। वह अक्टूबर में अपने पीहर आई थी। यहां 4 अक्टूबर को अपने एक साल के बेटे को छोड़ बंशीलाल के साथ चली गई। इसके बाद इसी दिन जसोल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। इधर, जब बंशीलाल के बारे में पता चला तो पंचों ने गुजरात और बालोतरा में सामाजिक स्तर पर पंचायती भी रखी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार मामले को लेकर किडनैप, मारपीट और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया ।

