मेडा उपरला में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत — खिलाड़ियों में दिखा जोश और उत्साह

मेडा उपरला में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने की देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत — खिलाड़ियों में दिखा जोश और उत्साह

 आहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने रविवार को ग्राम मेडा उपरला में आयोजित देवासी समाज बारह पट्टी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राजपुरोहित ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव में आयोजित ऐसी प्रतियोगिताएँ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देती हैं और समाज में एकता एवं भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करती हैं।

राजपुरोहित ने युवाओं से शिक्षा और खेल दोनों में समान रूप से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ अधिक से अधिक युवाओं को उठाना चाहिए।

इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, भजन सम्राट जोगभारती देवकी, पन्नेसिंह, बाबूसिंह, रायमल, जगताराम, नाथूसिंह, नवाराम, बिजल देवासी, भगाराम, शंकर, प्रकाश, भूदाराम, वीरकाराम, अजाराम और जुझाराम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग और ग्रामीणजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा। उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने विधायक राजपुरोहित और अन्य अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।


और नया पुराने

Column Right

Facebook