श्रीधाम पंसेरी में चल रही भागवत कथा में भक्ति रस की धारा प्रवाहित
जसवंतपुरा (विक्रम राठी) पंसेरी गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन गुरुवार को भक्ति और सामाजिक संदेश से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कथा के आयोजक गंगासिंह परिहार ने बताया कि कथा प्रवचन राष्ट्रीय संत एवं कथा वाचक कृपाराम महाराज द्वारा किए गए, जिसमें सुखदेवजी द्वारा कथा प्रारंभ, विदुर प्रसंग, कर्दम–देवहूति प्रसंग, कपिल अवतार और सांख्य शास्त्र सहित ध्रुव चरित्र की दिव्य कथा सुनाई गई। कथा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जयकारों के साथ भाग लिया और वातावरण भक्तिमय हो उठा।
संतों द्वारा नीलकंठ महादेव के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने ग्रामीणों को धर्म, संस्कृति और गौ सेवा के महत्व से अवगत कराया और कहा कि बेटी समाज का आधार स्तंभ है, जिसका सम्मान और संरक्षण हर परिवार का कर्तव्य है। इस अवसर पर गंगासिंह परिहार, महेंद्रसिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रद्धा और सामाजिक जागरूकता का यह संगम क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है
गौ सेवा के साथ मनाया जन्मदिन
कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ गौशाला में आयोजक गंगासिंह परिहार की पुत्री कुंजन कंवर के जन्मदिवस के उपलक्ष में संत कृपाराम महाराज और राजाराम महाराज ने गौमाता को लापसी खिलाकर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अनोखे आयोजन के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया और बेटी जन्म को ईश्वरीय आशीर्वाद बताया गया।