राजस्थान पुलिस के जवान ने निभाया मानव धर्म, रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान

 राजस्थान पुलिस के जवान ने निभाया मानव धर्म, रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान




भीनमाल (विक्रम राठी) मानवता एक बार फिर राजस्थान पुलिस के पराक्रमी जवान के माध्यम से दमक उठी, जब प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला की जान बचाने के लिए कॉन्स्टेबल मदनलाल चौधरी ने समय रहते O+ ब्लड दान कर अनमोल जीवन को नई साँसें दीं। यह घटना न केवल कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण है, बल्कि वर्दी के पीछे छिपे मानवीय हृदय की प्रेरणादायक मिसाल भी है। सूचना मिलते ही मदनलाल अपने कर्तव्य स्थल से तुरंत अस्पताल पहुंचे और देर किए बिना रक्तदान कर महिला का जीवन सुरक्षित किया।
थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर इंसानियत का हाथ भी थामती है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook