जालोर में फिर बदला मौसम का मिजाज
तीन दिन से छाए बादल, हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी

जालोर/आहोर।
जिलेभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले तीन दिनों से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, वहीं कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी है। उत्तरी-पूर्वी हवाओं ने तापमान में गिरावट लाकर सर्दी का असर बढ़ा दिया है।
आहोर में रातभर चली ठंडी हवाएं
आहोर में रविवार देर रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तरी-पूर्वी हवाओं के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। सोमवार और मंगलवार दोनों दिन आसमान बादलों से ढका रहा। बीच-बीच में हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंडक का असर बना रहा।
सुबह घनी धुंध, 80 मीटर तक घटी दृश्यता
सुबह के समय जिले के कई इलाकों में धुंध छाने से विजिबिलिटी 70 से 80 मीटर तक घट गई। ओस गिरने के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गईं। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को दिन में भी लाइटें जलाकर चलना पड़ा।
तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार के मुकाबले सोमवार की रात का तापमान 6.8 डिग्री बढ़कर 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का तापमान 5 डिग्री गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार को यह क्रमशः 15.8 और 32.5 डिग्री था।
31 अक्टूबर तक जारी रहेगा असर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवाती सिस्टम के असर से पश्चिमी राजस्थान में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। इसी कारण जालोर सहित आसपास के जिलों में अगले 31 अक्टूबर तक बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
गर्म कपड़े और अलावों का दौर शुरू
सर्दी की दस्तक के साथ ही लोगों ने अब गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सुबह-शाम अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। चाय और कॉफी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है, जबकि बाजारों में अब सर्दी के कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है।

