रसियावास खुर्द में 31 अक्टूबर को साध अनोपदास महाराज के सम्मान में भव्य मेला व धर्म-सत्संग का आयोजन

 रसियावास खुर्द में 31 अक्टूबर को साध अनोपदास महाराज के सम्मान में भव्य मेला व धर्म-सत्संग का आयोजन



रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

रसियावास खुर्द (जालौर)। जालौर जिले के ग्राम रसियावास खुर्द में 31 अक्टूबर 2025 को साध अनोपदास महाराज के सम्मान में एक भव्य मेला एवं धर्म-सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और समाजबंधुओं से बड़ी संख्या में पधारकर इस पावन अवसर को सफल बनाने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम के तहत आध्यात्मिक धर्म-सत्संग का आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालुजन संतवाणी का लाभ प्राप्त करेंगे।

आयोजन समिति में अध्यक्ष गजेंद्रसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष खीमसिंह सोलंकी, मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, बिटिया शिवराजसिंह, पावटा सरपंच तेजसिंह बालोत, वह रसियावास खुर्द सभी गांव वासी आयोजन समिति के अनुसार यह मेला समाज में एकता, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर इस पावन अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook