मालगढ़ ग्रामवासियों ने जताया रोष, शिक्षकों की कमी को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कहा– सात दिन में नहीं मिली नियुक्ति तो करेंगे विद्यालय की तालाबंदी
आहोर-मालगढ़ ग्रामवासियों ने सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर सोमवार को आहोर में मुख्य शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में करीब 300 विद्यार्थियों का नामांकन होने के बावजूद शिक्षकों के कई पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, तो ग्रामवासी विद्यालय में तालाबंदी करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत के प्रशासक वागाराम परमार, पीराराम प्रजापत, मोहनलाल सुथार, रावतसिंह राजपूत, रमेश धान्दु, मदनसिंह गुर्जर, शंकर मीणा, पवन सुथार, शंकर संत, तेजपुर गोस्वामी, महेंद्र माली सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।