भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: रॉन्ग साइड से आई फॉर्च्यूनर ने ली तीन जिंदगियां — पति-पत्नी और बेटी की मौके पर मौत, चार घायल

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: रॉन्ग साइड से आई फॉर्च्यूनर ने ली तीन जिंदगियां — पति-पत्नी और बेटी की मौके पर मौत, चार घायल



जालोर। जिले के सांचौर क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रही फॉर्च्यूनर और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत में पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33) और चार वर्षीय बेटी धीयारा कार से सांचौर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से रॉन्ग साइड से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और अरुण भाई, उनकी पत्नी व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे में कार में सवार अरुण भाई के चचेरे भाई भरत और बेटा पहल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फॉर्च्यूनर रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिससे दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सांचौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण ऐसे भीषण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर सख्त निगरानी रखी जाए और रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

और नया पुराने

Column Right

Facebook