तखतगढ़ में ‘एकता दिवस’ पर उमड़ा जोश और देशभक्ति का जज़्बा
शपथ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम, पुलिस व नागरिकों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में दौड़कर दी एकता की मिसाल
रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को तखतगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस थाना परिसर में ‘एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों, शिक्षकों, नगर निकाय प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🕊️ राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ तखतगढ़ पुलिस थाना परिसर में राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा, और उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा —
“एकता की शक्ति ही राष्ट्र की असली पहचान है।”
🏃♂️ ‘रन फॉर यूनिटी’ में दिखा उत्साह, नागरिकों ने दौड़कर दिया संदेश
शपथ ग्रहण के उपरांत पुलिस थाना तखतगढ़ की ओर से ‘Run For Unity’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुबह 6:30 बजे पुलिस थाना परिसर से प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस थाना परिसर में संपन्न हुई।
दौड़ में पुलिस थाना तखतगढ़ का पूरा स्टाफ, कांस्टेबल पदमाराम, एएसआई रघुवीर सिंह, राजकीय संघ केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, राम सिंह तंबावत, विजू जाट सहित अनेक नागरिकों ने भाग लिया।
🇮🇳 “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा तखतगढ़
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए नगरवासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मार्ग के दोनों ओर नागरिकों ने दौड़ में भाग लेने वालों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान नगर का वातावरण देशभक्ति और सामूहिक एकता के जोश से सराबोर हो गया।
👮♀️ पुलिस व समाज के सभी वर्गों की रही भागीदारी
इस अवसर पर पुलिस, जीआरपी, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और अनेक प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर एकता और भाईचारे की भावना को सशक्त करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि —
“आज जब देश को एकता और समरसता की सबसे अधिक आवश्यकता है, तब हमें पटेल जी के आदर्शों पर चलकर समाज को मजबूत बनाना चाहिए।”
🌸 देशभक्ति और एकता का प्रतीक बना आयोजन
पूरा कार्यक्रम लौहपुरुष सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को समर्पित रहा।
तखतगढ़ पुलिस और स्थानीय नागरिकों के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन एकता, सौहार्द और देशभक्ति का जीवंत उदाहरण बन गया।