जैसलमेर में खड़ी कार में अचानक आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेत व पानी डालकर बुझाई लपटें, आगे का हिस्सा और टायर जलकर खाक
जैसलमेर।
जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के केरालिया गांव में गुरुवार दोपहर एक घर के बाहर खड़ी पेट्रोल कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते कार से धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत रेत और पानी की बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, कार का आगे का हिस्सा और एक टायर पूरी तरह जल गया, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी तेज हो गईं कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया। गांव के लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत आसपास से मिट्टी और रेत लाकर कार पर डालनी शुरू की। कुछ लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने में मदद की। करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद लपटों पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। आग पर काबू पाते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि आग घर या आस-पास की अन्य संपत्तियों तक नहीं पहुंची और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मालिक जयपुर गया हुआ था, पत्नी ने देखा धुआं उठता
शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीक से लगी आग की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीक से चिंगारी भड़कने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह पास के मकान और अन्य वाहनों तक फैल सकती थी। ग्रामीणों की तत्परता और सामूहिक प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

