अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: डंपर से कुचलने की कोशिश, 40 दिन बाद दो आरोपी गिरफ्तार — डंपर जब्त

 अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: डंपर से कुचलने की कोशिश, 40 दिन बाद दो आरोपी गिरफ्तार — डंपर जब्त


जालोर
जिले में अवैध बजरी खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 40 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी डंपर और जेसीबी के जरिए जवाई नदी से अवैध बजरी खनन कर रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई की कोशिश की तो डंपर चालक ने पुलिस वाहन और जवानों को कुचलने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया है।


घटना 20 सितंबर की, जब पुलिस पर हुआ था हमला

कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि 20 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल सहित पुलिस टीम को जवाई नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की सूचना मिली। इस पर टीम ने बिशनगढ़ रोड स्थित सीपी की भाखरी के पास नाकाबंदी की।
पुलिस ने जब नदी क्षेत्र से बजरी लेकर आ रहे डंपर को रोकने का इशारा किया, तब डंपर चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ाकर पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।


पुलिस ने किया पीछा, आरोपी हुए फरार

हमले के बाद भी पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और क्षतिग्रस्त वाहन से डंपर का पीछा किया। आरोपी डंपर चालक ने भागते हुए साफाड़ा–केशवना रोड और ग्रेनाइट क्षेत्र में बजरी खाली कर दी। इस दौरान डंपर में अटके बिजली के तार खिंच जाने से बिजली के खंभे और तार टूट गए, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।
पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की थी, जो अवैध खनन में लिप्त पाई गई थी।


40 दिन बाद दो आरोपी गिरफ्तार, डंपर बरामद


लगातार जांच और निगरानी के बाद पुलिस ने 29 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई —

  • अनवर खान (26) पुत्र रहमत खान, डंपर चालक, निवासी गौड़जी मंदिर के पीछे, जालोर

  • सलमान खान (23) पुत्र रहमत खान, जेसीबी चालक, निवासी वही

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक डंपर को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


राजकार्य में बाधा और अवैध खनन का मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध खनन, राजकार्य में बाधा डालने, शासकीय वाहन को नुकसान पहुंचाने और जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


जवाई नदी क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्ती

जालोर जिले में जवाई नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने हाल के दिनों में सख्ती बढ़ाई है। बावजूद इसके, कई स्थानों पर खनन माफिया पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और उस पर कार्रवाई में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

Column Right

Facebook